समाज कार्य महाविद्यालयों के पदों पर मिलेगा अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_38.html
डॉ चंदनसिंह रोटेले का शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने माना आभार
नागपुर। कई वर्षों से महाराष्ट्र सोशल वर्क एजुकेटर्स, मैनेजमेंट एंड स्टाफ फोरम वा अन्य संगठन, समाज कार्य महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति के लाभ के लिए संघर्षरत थे।
समाज कार्य के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान नहीं था, किन्तु महाराष्ट्र सरकार ने 6 अप्रैल 2021के अपने परिपत्रक में इसकी मंजूरी प्रदान की है।
गौरतलब है की फोरम के अध्यक्ष डॉ. चंदन सिंह रोटेले इस विषय पर काफी प्रयास करते रहे, उनके प्रयासों का फल है की सफलता प्राप्त हुई है।
हाल ही में उन्होंने इस जीआर के पहले ही अपने ऑरेंज सिटी समाज कार्य महाविद्यालय, नागपुर में एक कर्मचारी के परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिलाने काफी संघर्ष किया और वही प्रस्ताव इस जीआर को लागू करवाने में मिल का पत्थर साबित हुआ।
इस ऐतिहासिक फैसले पर फोरम एवं समस्त समाज कार्य महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने डॉ चंदनसिंह रोटेले का अभिनंदन किया और आभार, धन्यवाद व्यक्त किया है।