खेलो के प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_37.html
प्रशिक्षण के लिए मैदानों को फिर से शुरू करने की सरकार से मांग
नागपुर। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 30 अप्रैल अप्रैल तक राज्य में लॉकडॉन की घोषना की है। इसलिए कोई खेल प्रतिस्पर्धा नही होंगी और मैदान बंद रहेंगे। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित कोच व खिलाड़ी हुए है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और कोचेस ने हाथ में फलक लेकर सरकार से नए नियम और शर्तों के साथ मैदान को प्रशिक्षण के लिए फिर से शुरू करने की मांग की है।
मैदान बंद होने से अभ्यास रुका हुआ है जिससे खिलाड़ियों के भविष्य का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। सभी खेलो के प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने अपने अपने मैदान पर खड़े होकर प्रदर्शन किए। इसमें पूर्व नागपुर के कराटे खिलाड़ियों ने भी सहभाग लिया। साथ ही डॉ. संभाजी भोसले (स्विमिंग कोच), संदेश खरे (योगा प्रशिक्षक), मंगेश पौनिकर (एथेलेटिक्स), किरण यादव, शेख़ जावेद, सुमित नागदेवने, हरीश चौबे (कराटे कोच) सहित अन्य सभी खेलो के प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध व्यक्त किया तथा सरकार को खेल के लिए मैदान शुरू करने की विनंती की है।