डॉ. रोटेले के नेतृत्व में तृतीयपंथी समुदाय को दी जरुरत की वस्तुएं
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_361.html
ऑरेंज सिटी कॉलेज ऑफ सोशल वर्क एवं सारथी ट्रस्ट ने किया वितरण
नागपुर। ऑरेंज सिटी कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, नागपुर की ओर से सारथी ट्रस्ट, नागपुर के संयुक्त सहयोग से सारथी ट्रस्ट, लता मंगेशकर अस्पताल परिसर, सीताबर्डी, नागपुर के 65 तृतीयपंथी समुदाय को ऑरेंज सिटी समाजकार्य महाविद्यालय, नागपुर के अध्यक्ष डॉ. चंदनसिंह रोटेले के द्वारा अनाज, जीवनोपयोगी वस्तू एवं विटामिन सी गोलियों का वितरण किया गया।
कोविड -19 के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राज्य में जारी लॉकडाउन के कारण तृतीयापंथी समुदाय को जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। उन्हे सरकार एवं समाज से मदत नही मिल पा रही है। वे अपनी खस्ताहाल आर्थिक - सामाजिक स्थिति से गुजर रहे है। सारथी ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद चंद्राणी, सारथी ट्रस्ट के सी.ई.ओ निकुंज जोशी ने तृतीयपंथी समुदाय के हालत से डॉ. रोटेले को अवगत कराया और मदद की अपील की।
डॉ. रोटेले के नेतृत्व में महाविद्यालय के आई. क्यू. ए. सी सेल, प्लेस फॉर हाइयर लर्निंग एंड रिसर्च एवं स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव काउंसिल ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए, विद्यार्थियों की मदद से इस कार्य में हाथ बढ़ाया। विद्यार्थियों ने 65 तृतीयपंथियों को अनाज वितरित कियाI अनाज वितरण के अंतर्गत हर एक को 10 किग्रा गेहू, 6 किग्रा चावल, 0.5 किग्रा दाल,चना, सोयाबीन, नमक पॉकेट, संतूर एवं रीन साबुन इत्यादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के उपाध्यक्ष केदारसिंह रोटेले उपस्थित थेI कार्यक्रम का संयोजन डॉ कल्पना जामगडे, समन्वयक आइक्यूएसी और डॉ. विजय तुपे, प्रमुख, उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान कक्ष, ऑरेंज सिटी समाज कार्य महाविद्यालय, नागपुर एवं विद्यार्थियों ने कियाI इस अनाजदान के लिए महाविद्यालय के शिक्षक - शिक्षकेतर कर्मचारी, विध्यार्थी एवं उनके पालक तथा समाज के कुछ दानदाताओं ने दान दियाI
कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से डाँ. कल्पना जामगडे, डाँ. विजय तुपे, प्रो. रचना धडाडे, धीरज रोटेले, श्रीमती अनिता चतुर एवं विध्यार्थी प्रतिनिधी कु. पूरुवेला उके, कु. आचल पाटील, कु. संपदा गायकी, मनोज शेंडे, कु. ऋतुजा सूर्यवंशी उपस्थित थेl