Loading...

उत्कर्ष बहुउद्देशीय संस्था ने माता की चौकी का किया ऑनलाइन आयोजन

महिलाओं ने एक से बढ़कर एक जस गायन सुनाएं


नागपुर। उत्कर्ष बहुउद्देशीय संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष डॉ कविता परिहार ने माता की चौकी का ऑनलाइन आयोजन किया। सभी बहनों ने लाल परिधान में उपस्थित रहकर माता रानी की एक से बढ़कर एक जस सुनाएं। कोरोना संकट से मुक्ति पाने के लिए माता रानी से करबद्ध प्रार्थना की 22 महिलाओं ने माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई। 

सर्वप्रथम मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्रीमती शशि भार्गव ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात श्रीमती रति ने स्वरचित गीत मां जीवन ज्योत जला दे सुना कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। 

नंदिता सोनी, निर्मला चंदेल, प्रमिला चौहान, विमल सोलंकी, शालिनी राजपूत, चंचल चौबे रानी चौहान, लता गर्ग, कविता चंदेल, शशि भार्गव ने मेरी बातों को भाए जासवन के फूल स्वरचित जस प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। 

पूर्णिमा भोसले के अनूठे अंदाज में गीत सुनाकर मंदिर सा माहौल बना दिया, 

निर्मला खंगार लंगुरिया सुना कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। 

जरा फूल बिछा दो आंगन में मेरी मैया आने वाली हैं 'रानी चौहान'। 

ओढ़े चुनरिया लाल मैया जी तुम आ जाना 'प्रमिला चौहान'। 

फूलों से सजा दरबार मैया जी तेरा प्यारा लगे 'नंदिता सोनी'। 

मां तेरा दरबार हमको स्वर्ग से भी प्यारा है 'विमल सोलंकी' सहित अन्य ने माता की चौकी जाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। 

कार्यक्रम के अंत में करें भगत हो आरती माई दोई बिरिया सामुहिक रूप में गाकर मां का स्वागत सत्कार किया गया। 

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ कविता परिहार ने किया तथा आगंतुकों का आभार गुंजन चौहान ने माना।












धार्मिक 1534532566056647032
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list