Loading...

सिन्धी काउन्सिल आफ इंडिया का चेटीचंड महोत्सव




10 अप्रेल को सिन्धियत जी सुरहाण कार्यक्रम


नागपुर। सिन्धी काउन्सिल आफ इंडिया नागपुर लेडीज चेप्टर द्वारा चेटीचंड के पावन अवसर पर 'सिन्धियत जी सुरहाण' कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को उपाध्यक्ष श्रीमती दीपा लालवानी को समर्पित किया जायेगा। कार्यक्रम शनिवार 10 अप्रेल को शाम 6 बजे से साढे सात बजे तक फेसबुक पर संपन्न होगा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झूलेलाल मदिर के महंत मोहनदास जी ठाकुर तथा कनाडा के सुप्रसिद्ध व्यवसायी अर्जुन जसूजा होंगे। नागपुर की कोकिला मंजुश्री आसुदानी तेजवानी के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शोभा भागिया, अध्यक्ष श्रीमती जया खत्री, सेक्रेटरी श्रीमती भारती आसूदानी व खजांची श्रीमती रश्मी हरिरामानी, प्राजेक्ट डायोक्टर रश्मी कौरानी, पैटर्न मेम्बर्स श्रीमती लक्ष्मी वाधवानी, श्रीमती सोनल लालवानी तथा श्रीमती रेशमा रोहडा उपस्थित रहेंगे। 

कार्यक्रम का मंच संचालन कविता इसानी द्वारा किया जायेगा। पीआरओ श्रीमती नीलम जयसिंघानी तथा सभी पदाधिकारियों ने सभी सिन्धी भाई बहनों से अपील की है कि वे कोरोना काल में फेसबुक पर उपस्थित रहकर नववर्ष चेटीचंड महोत्सव का अवश्य ही आनंद लेंगे।
सांस्कृतिक 6842247176921273629
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list