Loading...

न बेड न आक्सीजन और न ही इंजेक्शन..!


सुविधाएं अविलंब मुहैया कराए प्रशासन.. अन्यथा करेंगे अनशन : पंजू तोतवानी


नागपुर। नागपुर की स्थिति इन दिनों बेहद डरावनी होने लगी हैं. न तो प्रशासन और न ही सरकार इस संबध में नगरवासियो को जन सुविधाएं दे पा रही हैं. उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी व करणी सेना के जिलाध्यक्ष के संस्थापक पंजू तोतवानी, समाजसेवी ठाकुर आनंदानी ने बताया कि लोग मरीजों को बेड दिलाने के लिये पहचान, पैसा सभी का पुरजोर लगा रहे, पर उन्हें सफलता हासिल नही हो पा रही. 


मरीजों को न तो आक्सीजन सिलेंडर मिल पा रहे और न ही जरूरी इंजेक्शन और दवाइयां. प्लाज्मा भी मरीजों को समय पर हजारों रु में लेना पड़ रहा हैं. मरीज के मृत्यु बाद एबुलेंस भी नही मिल पा रही और न ही दहन घाटों पर लकड़ियां मिल रही हैं. यहाँ तक कि बाजारों में नारियल पानी की भी कृत्रिम किल्लत पैदा कर दी गयी हैं. मरीजों के इलाज में रामबाण का काम करनेवाले नारियल पानी जो कि हर फल के ठेले पर 30 से 35 रु में आसानी से मिल जाता था. 

अब हालात यह है नारियल पानी भी 60 से 70 रु में काफी घूमने के बाद मिल पा रहा हैं. साथ ही भारी तादाद में मरीजो के दम तोड़ने के चलते शव पैकिंग किट की भी कमी बतायी जा रही हैं. कुल मिलाकर मरीज और उनके घरवालों न केवल शारिरिक बल्कि आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों से रूबरू होने के बावजूद समय पर इलाज नही मिल पा रहा हैं.  

तोतवानी ने कहा है कि प्रशासन बार बार लोगों से कह रहा हैं वे अपनी जिम्मेदारी समझे. पर प्रशासन अपनी जवाबदारी कब समझेगा. नगर को हॉस्पिटल हब का दर्जा दिया जाता है पर चिकित्सीय सुविधाएं न मिलने पर लोग मज़बूरी में लोग अमरावती, चंद्रपुर, वर्धा का रुख कर रहे हैं.. इसके अलावा मरीज अपनी जान बचाने के लिये  घरों में ही आक्सीजन लगा रहे हैं. 

प्रतिदिन देखने मे आ रहा है कि समय पर इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं. तोतवानी, आनंदानी प्रशासन से अविलंब जंबो हॉस्पिटल तैयार करने, दवाइयों की कालाबाजारी रोकने, मरीजों को तत्काल रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं देने, घाटों पर लकड़ियां उपलब्ध कराने की मांग की हैं. 

शीघ्र मांगे पूरी न होने पर तोतवानी, समाजसेवी ठाकुर आनँदानी, करणी सेना के जिल्हा अध्यक्ष अमोल ठाकरे , सामाजिक कार्यकर्ता विनय चावला के साथ मिलकर संविधान चौक पर अनशन कर भूख हड़ताल करेंगे.
समाचार 1587240215747096781
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list