एमिरात के डॉ. बु अब्दुल्ला ने फिल्मी हस्तियों से अहम मुद्दों पर की चर्चा
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_293.html
नागपुर/मुंबई। भारतीय व्यवसायी बी आर शेट्टी और उनके परिवार के सदस्य डॉ. बू अब्दुल्ला को बू अब्दुल्ला समूह के अध्यक्ष याक़ूब मौसा मोहम्मद के रूप में भी जानते हैं, जो परिवार के रूप में बीआर शेट्टी परिवार के सभी विवादों और मामलों के समाधान में परिवार के कानूनी प्रतिनिधि हैं।
एमिरात के रहीस शीर्ष 5 मशहूर लोगों में शामिल और कानून व व्यापार में गहरी समझ रखने वाले डॉ. बु अब्दुल्लाह इन दिनों भारत दौरे पर आर्थिक नगरी मुंबई में है।
ग़ौरतलब है कि बु अब्दुल्ला विश्व की जानी मानी कंपनी डॉ बु अब्दुलाह ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के मालिक है और कई वर्षों से मिडिल ईस्ट के साथ साथ दुनिया के कई क्षेत्रों में करीब 200 से ज़्यादा कंपनीज़ के साथ शीर्ष पर है।
इन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पचास वर्ष से अधिक समय बिताए हैं और संयुक्त अरब अमीरात के समुदाय की सेवा के लिए कई संस्थानों की स्थापना की है।
ज्ञात हो डॉ. बु अब्दुल्ला फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में भी हिस्सा ले चुके हैं जो कि 27 मार्च को मुंबई में हुआ था। डॉ. बु अब्दुल्ला ने अभिनेता गोविन्दा से जूहू स्थित आवास पर मुलाक़ात की। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
इससे पूर्व डॉ. बु अब्दुल्ला ने मुंबई में होटल जे डब्ल्यू मेरियट में बिज़नेसमैन राज कुंद्रा, खेमचंद भगनानी, एक्टर राजपाल यादव समेत फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई ख्यातनाम हस्तियों से मुलाक़ात की थी।
इस दौरान उन्होंने भारत एवं दुबई के बीच व्यापार एवं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर बु अब्दुल्ला के अकाउंट्स मैनेजर किशोर शेट्टी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।