Loading...

सिंधी भाषा दिवस और दाल पकवान दिन मनाएंगे : मोटवानी






13 अप्रेल को चेटीचंड झूलेलाल जयंती समारोह 


नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि कल शनिवार को सिंधी भाषा दिवस कोरोना और लॉक डाउन के चलते सादगी से मनाया जाएगा। मोटवानी ने सभी सिंधी समाज से अपील की है कि इस शुभ दिन विश्व का पूरा सिंधी समाज इष्टदेव झूलेलाल भगवान की पूजा अर्चना आरती कर संकल्प करें कि हर सिंधी समाज मे परिवारों में सिंधी भाषा मे ही बात की जाए। बच्चों से सिंधी में बात और उन्हें सिंधी बोली का महत्व सिखाया जाए। 

सभी सिंधी त्योहार हर्षोल्लास से मनाए जाए और सिंधी संस्कृति और सिंधी खान पान को प्रोत्साहित कर बढ़ावा देने का संकल्प लेकर इस दिन को सार्थक बनाये। मोटवानी ने कहा कि 10 अप्रैल 1967 को भारतीय संविधान की आठवींं अनुसूची में भारत की प्राचीन सिंधी भाषा को शामिल किया गया था तभी से विश्व सिंधी दिवस प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को हजारों वर्षों पुरानी सिंध की संस्कृति को याद करते हुए उसे संरक्षित रखने के लिए मनाया जाता है। इसे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लोग तथा विश्व के भागों में बसे हुए सिंधी लोग मनाते हैं यह दिन सिंध की संस्कृति को मनाने और उसे प्रदर्शित करने का दिन है। 

इसी श्रृंखला में 11 अप्रैल रविवार को पूरे विश्व के सिंधी समाज सिंधी समाज का सबसे लोकप्रिय व्यंजन दाल पकवान दिवस मनाया जाएगा।मोटवानी के अनुसार सभी सिंधी परिवारों में 11 अप्रैल को दाल पकवान बनाये जायेगे और उस दिन इसका सेवन करेंगे और अपने मित्र रिशतेदार, और सभी धर्म प्रेमियों को दान पकवान खिला कर सिंधी खान पान और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। पूरे विश्व मे पहिली बार ऐसा होंगा। जिससे सिंधी समाज अपने लाजवाब सिंधी व्यंजनों को अपने परिवार बच्चों को और अपने परिचितों को  जागरूक कर पायेगा। 

मोटवानी ने बताया कि 13 अप्रैल झूलेलाल जयंती पूरे सिंधी समाज द्वारा मनाई जाती है। सिंधी धार्मिक परंपरा में जल देवता (दरया शाह) की उपासना एवं चंद्रमा की उपासना भी मुख्य रूप से होती है। और जल देवता के अवतार भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के मुख्य आराध्या देव हैं। कोरोना और लॉक डाउन में इस वर्ष सादगी से चेटीचंड मनाया जाएगा। 

विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा 13 अप्रैल को फेस बुक और यू ट्यूब के माध्यम से रात्रि 9 से 10.30 बजे लाइव प्रोग्राम पूरे विश्व मे प्रसारित किया जाएगा जिसके होस्ट लायन डॉ राजू मनवानी होंगे। अंतराष्ट्रीय हास्य कलाकार परमानंद प्यासी, महिला हास्य कलाकार सिमा मोटवानी, प्रसिद्ध महिला एंकर पूनम कुकरेजा, प्रसिद्ध महिला गायिका श्रीमती दृष्टि जेसवानी कुकरेजा और विश्व विख्यात कलाकार डॉ भरत जेठवानी सम्मिलित होकर यादगार प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगे। 

मोटवानी ने पूरे विश्व के सिंधी समाज से 10 अप्रैल सिंधी भाषा दिन, 11 अप्रैल दाल पकवान दिन और 13 अप्रेल को चेटीचंड के उपलक्ष्य में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
समाचार 2719953661293354682
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list