Loading...

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने की मनपा स्टॉफ की हौसला अफजाई


वैक्सीन के साथ लाभार्थियों का किया जा रहा मार्गदर्शन

नागपुर। मनपा लक्ष्मीनगर झोन की ओर से  पांडे ले ऑउट, खामला पानी की टांकी के पास मनपा आयुर्वेदिक दवाखाने में आयोजित वैक्सीन शिविर में आज 150 ने वैक्सीन ली. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिविर स्थल को भेंट देकर जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने मनपा चिकित्सीय दल से चर्चा कर जायजा लिया. 

स्टॉफ ने जानकारी दी कि वैक्सीन लगाने के साथ लाभार्थियों का स्वास्थ्य संबधित मार्गदर्शन भी किया जा रहा हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महामारी से निपटने के लिये दिये जा रहे वैक्सीन का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं. खामला के अलावा, जयप्रकाश नगर, मिलिंद नगर, प्रताप नगर, जयताला, त्रिमूर्ति नगर, दीनदयाल नगर,  सहित अनेक इलाकों से वैक्सीन लगाने लोग यहाँ शिविर में पहुंच रहे हैं. 

डॉ. वर्षा देवस्थले, डॉ. जयश्री आकरे, डॉ. सरोज कुथे, नागेश्वर मडमे, तृप्ति मानेराव, अश्विन आकरे, पलक नंदुरबारकर, पद्माकर गजभिये उपस्थित थे. डॉ सरोज कुथे ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर मौजूद एक जरुरतमंद व्यक्ति ने फणनवीस को बताया कि अपने भर्ती मरीज के इलाज के रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की तुरंत आवश्यकता हैं. फडणवीस ने इंजेक्शन दिलाने हेतु अविलंब पहल की. स्थायी समिति अध्यक्ष प्रकाश भोयर, मंडल अध्यक्ष किशोर वानखेड़े, लक्ष्मीनगर झोन सभापति पल्लवी श्यामकुले, गिरीश श्रीरामे की मौजूदगी रही.

स्वास्थ्य 5739959755197967292
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list