कोरोना काल में संस्थाएं तथा समाजसेवकों का उत्कृष्ट कार्य
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_18.html
कोरोना पीड़ित तथा उनके अभिभावकों का बढ़ा रहे मनोबल
नागपुर/रायपुर। शहर का स्वास्थ्य कोरोना की चपेट में है, दिनोंदिन यहां के अत्यंत गंभीर हालात बन गए है। रोजाना कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं, इनका भयावह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यहां की संपूर्ण सरकारी व निजी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गई. एम्बुलेंस में गंभीर मरीज मर रहे हैं ऐसे हालात है।
ऐसे हालातों में भी अनेक सेवा संस्थाएं तथा समाजसेवकों ने ऐसे मरीजों की सेवाओं के लिए दिन रात एक कर के सेवा करने का बीड़ा उठाए हुए हैं। उन्हें सेवकों में से इस कोरोना महामारी में रायपुर के जाने माने पोर्टल इंडिया हेल्प पॉइंट डॉट कॉम के संस्थापक बीरेंद्र रावत के द्वारा कबीर नगर के थाना प्रभारी गिरीश तिवारी एवं समाजसेवी पी के तिवारी तथा प्रकाश सिंह के द्वारा किये जा रहे कोरोना पीड़ित तथा उनके अभिभावकों को सेवा की तत्परता एवं उनके मनोबल के लिये प्रोत्साहित किया गया है।