शिविर के सुविधाओं की तारीफ की मनपा आयुक्त राधाकृष्णन ने
https://www.zeromilepress.com/2021/04/blog-post_15.html
सैकड़ों ले रहे प्रतिदिन शिविर का लाभ
नागपुर। शहर में दिन - प्रतिदिन कोरोना के बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए महानगरपालिका स्वास्थ्य समिति के पूर्व सभापति वीरेंद्र कुकरेजा के निर्देश पर महानगरपालिका द्वारा जरीपटका के संत सतराम दास धर्मशाला, समाधि में कोविड RT - PCR जांच व टीकाकरण शिविर चलाया जा रहा है. आसपास के रिहायशी इलाकों के सैकड़ों नागरिक इस शिविर का लाभ लेने आ रहे हैं।
वीरेंद्र कुकरेजा व जरिपटका की अनेक सामाजिक संस्थाओ द्वारा इस शिविर का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे दिन - प्रतिदिन इस शिविर को भव्य प्रतिवाद मिल रहा है।महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी.आज इस शिविर का निरीक्षण करने जरीपटका पहुंचे. कुकरेजा ने उन्हें चल रहे शिविर की जानकारी देते हुए शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों व नागरिकों को दी जानेवाली सुविधाओं से अवगत कराया।
आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने स्वास्थ्य कर्मियों व उपस्थित नागरिकों से चर्चा कर शिविर का जायजा लिया, साथ ही वीरेंद्र कुकरेजा द्वारा शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों व नागरिकों को दी जानेवाली सुविधाओं के लिए उनकी तारीफ भी की।
इस अवसर पर महानगर पालिका कर अकारणी सभापति महेंद्र धनविजय, मंगलवारी जोन की सभापति प्रमिला मथरानी, वार्ड अध्यक्ष मनीष दासवाणी, जगदीश वंजानी, शंकर भोजवानी, राजन कोटवानी, प्रदीप बालानी,मुकेश चौधरी, संजय हेमराजानी, राजेश भट्ट, प्रकाश लालवानी, जीतू लालवानी, सुनील बिखानी, जियंदलाल चोटरानी, नरेश खुशालानी, कुमार खुशालानी, मुकेश साधवानी, राकेश खुशालानी, मोहन मूलचंदानी, हरीश मूलचंदानी, गिरधारी गुरनानी, कैलाश केवलरामानी, सागर खुशालानी, बंटी रुचंदानी, दीपक मोटवानी व जरिपटका की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।