पंजाब सेवा समाज के तत्वावधान में प्रीतम भवन में हुआ रक्तदान शिविर
नागपुर। पंजाब सेवा समाज के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन वर्धमान नगर स्थित प्रीतम भवन में किया गया जिसमें प्लाजमा दान के इच्छुक दाताओं का पंजीयन भी किया गया. समस्त रक्तदाताओं का कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवं डोनर कार्ड प्रदान कर सत्कार किया गया.
विशेष तौर पर संस्था के अध्यक्ष गिरधरकृष्ण खुंगर एवं सचिव सचिन पुन्यानी को पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सतीजा एवं जी एस के ब्लड बैंक के मेडिकल डायरेक्टर डॉ आशीष खंडेलवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
महापौर दयाशंकर तिवारी ने कार्यक्रम को सदिच्छा भेंट दी. उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज की सेवाएं अनुकरणीय हैं. लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानव सेवा का श्रेष्ठ कार्य किया जा रहा है.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य समिति के सभापति संजय महाजन, महापौर लोकसेवा प्रतिष्ठान के संयोजक महेश कुमार कुकडेजा, पूर्व अधक्ष भारत भूषण मदान, राजेश मुनियार, फारुख अकबानी, संतोष काबरा, डॉ गणेश खंडेलवाल, हरीश झाम, अमरीश पुन्यानी, श्याम बतरा, अशोक पुन्यानी, सुभाष हुडिया, सुभाष पुनियानी, रतन मदान, गजेंद्र सिंग लक्खा, रवि पोपली, शुभम खुराना, किशोर पुन्यानी, विनय जैन, उमेश पटेल, सुनीत माहेश्वरी, जय गुप्ता, लखीराम परसानी आदि की उपस्थिति रही.