Loading...

कोरोना की वजह से भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित


श्री भवानी माता मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव की तैयारी शुरू 
 


नागपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र महोत्सव मंगलवार 13 अप्रैल से बुधवार 21 अप्रैल तक मनाया जायेगा। भंडारा रोड पारडी, नागपुर परिसर में यादव कालीन श्री भवानी माता मंदिर में नवरात्र महोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। मां भवानी माता के नाम से प्रसिध्द तथा लाखों भक्तों की श्रध्दा एवं विश्वास की प्रतिक मां रेणुका माता स्वरूपी एवं तांदलादेवी के रूप में पहचान रखने वाली स्वयंभू साक्षात स्वरूप में जागृत देवी है। 

मंगलवार 13 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे माता भवानी का अभिषेक मुख्य यजमान की उपस्थिति में संपन्न होगा। अभिषेक के बाद माताजी का श्रृंगार एवं महाआरती एवं सुबह 9 बजे मुख्य यजमान अमित गोविंदप्रसाद अग्रवाल परिवार एवं पंडीत की उपस्थिति में घटस्थापना की जायेगी। मंगलवार 20 अप्रैल, दोपहर 2 बजे होम यज्ञ तथा बुधवार 21 अप्रैल को दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव, 12.30 बजे महाआरती एवं नवकन्या भोज के पश्चात घट विर्सजन मुख्य यजमान रामलाल बिसराम कटरे परिवार के हस्ते संपन्न होगा। 

नवरात्र महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिदिन पंडितों द्वारा नवचंडिका पाठ किया जायेगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम मुख्य यजमान एवं महाराज की उपस्थिति में ही संपन्न होंगे। समिति के अध्यक्ष पांडुरंग मेहर ने बताया कि महाराष्ट्र शासन कोविड दिशानिर्देशानुसार दर्शनार्थियों का मंदिर में प्रवेश पुर्णरूप से वर्जित रहेगा।
धार्मिक 8018300274373068067
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list