राकांपा ने प्रवीण कुंटे को चंद्रपुर व अकोला जिले का निरीक्षक नियुक्त किया
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_986.html?m=0
नागपुर| राकांपा के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता प्रवीण कुंटे को चंद्रपुर व अकोला जिले का निरीक्षक नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी। कुंटे इससे पहले भी इन जिलों में संगठनात्मक जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
निकाय चुनावों की तैयारी के तहत तहसील व विधानसभा स्तर पर उन्हें फिर से संगठनात्मक कार्य करने को कहा गया है। राकांपा की जनसंवाद यात्रा में कुंटे का प्रमुख योगदान रहा है। उन्हें जनसंवाद यात्रा के लिए पूर्व विदर्भ में समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई थी।
नागपुर शहर के वे कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। संगठन को मजबूत करने की सामाजिक दृष्टि से भी इनकी विशेष योग्यता रही है।