Loading...

शरद बागडी को "ऐशिया प्राईड अंतरराष्ट्रीय अवार्ड - २०२१" से "इंटरनेशनल ह्युमिनीटी मिशन आँरगनायजेशन" द्वारा पुरस्कृत



नागपुर। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नीति आयोग व डिजीटल इंडिया से प्रमाणित, "युनाइटेड नेशन्स" समर्थित *इंटरनेशनल ह्युमिनीटी मिशन आँरगनायजेशन" व "नेशनल एंटी हैरेशमेंट फाउंडेशन" द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तरीय आयोजन मे  *भारत- महाराष्ट्र -नागपुर से अनेकों अंतरराष्ट्रीय -राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लेखक, चिंतक समाज सुधारक "शरद गोपीदासजी बागडी" को ऐशिया प्राईड अवार्ड- २०२१* के लिए प्रशस्तिपत्र, मोमेंटो, संम्मान चिन्ह से पुरस्कृत किया गया है।


इसमे साहित्य, लेखन, आरोग्य, मेडिकल, शिक्षा, खेलकूद, क्षेत्रों मे प्रौत्साहित करने हेतु ब्रांड लिडरशिप एक्सलेंस देश-विदेश से १०१ कंपनियां, संस्थाओं, आँर्गनायजेशन, ट्रस्ट, ऐजीओ, व्यक्ति आदि विभुतियों के लिये चयन जुरी द्वारा किया गया था। महाराष्ट्र नागपुर से लेखक व वरिष्ठ समाजसेवी शरदजी बागडी को अपने उत्कृष्ट लेखन,चिंतन, विचारों व समाज सेवा के लिए ४ अंतरराष्ट्रीय,२८ राष्ट्रीय पुरस्कार महाराष्ट्र मुख्यमंत्री, अनेक प्रदेशों के राज्यपालों, आदि  व २१८ संस्थाओं द्वारा संम्मानीत किया गया है। 


अमेरिका के नासा मार्स मिशन २०२६ मंगल ग्रह अभियान के तहत कुछ गणमान्य विभूतियों के साथ शरद गोपीदासजी बागडी का भी चयन मार्स मिशन २०२६ मे किया गया है। शरद बागडी को नासा मार्स मिशन २०२६ का बोर्डिंग पास जारी किया गया है और शरद बागडी की पुरी जानकारी चीप पर एचिंग कर भेजी जाएगी।

देश विदेश से अन्य विभुतियों को भी "ऐशिया प्राईड अवार्ड २०२१" जिनके नाम है।
१)देश विदेश मे ईश्वरीय शुद्धिकरण, संस्कार, रुपांतरणकराने वाले नेपाल से प्रसिद्ध अध्यात्मिक गुरु मास्टर कर्मा तनपाई ज्ञातसेन
२) केनेडा से ऐलिजाबेथ जुनगनन समाज सुधारक
३) ईजिप्ट से रोहेब शावकी ब्रांड एंबेसडर
४) इंग्लैंड से मिसेस युनाइटेड नेशन वर्ड २०१८- डाँ श्रीभवानी राकेश
५) दुबई से मोहम्मद शोहेब
६) ग्रीस से अंतरराष्ट्रीय शिक्षण वक्ता, रिसर्च ईफी बैचस्टेवना
७) मैनचेस्टर से युथ ऐम्बैसडर लिटिल ग्लोबल स्टार मिस निश्का राकेश
८) लंडन युके से शिक्षाशास्त्री, कोच मिसेस मीता जोशी
९) ऐडिलेट आस्ट्रेलिया से उघोगपति, समाजसेविका अरुंधति बेनर्जी।
मनोज मोहता कलकत्ता, अनुपम मिश्रा अमेठी, मुकेश कोठरी अहमदाबाद, सुनिल नावंधर आकोला, डाँ शरद सिकची चेन्नई, शिवप्रसाद राठी नांदेड़, हरिदास मोहता बैंगलोर, डाँ अशोक सोढानी राजस्थान, गोकुल तापडिय़ा अमरावती, ललित मोहता बडोदा आदि अनेक मित्रों, शुभचिंतकों ने शरद बागडी का अभिनंदन करते हुये बधाइयां व शुभकामनाएं दी। इंटरनेशनल ह्युमिनीटी मिशन आर्गेनाइजेशन द्वारा प्रैशित।

सम्मान 88260432486720691
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list