Loading...

कोरोना के मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो रही प्लाज्मा थैरेपी


सिंधु युवा फोर्स संस्थापक गुड्डू केवलरामानी ने प्लाज्मा दान करने की अपील

नागपुर। शहर में कोविड - 19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए डाक्टरों द्वारा दवाई, इंजेक्शन के साथ साथ प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग कर उपचार किया जा रहा है और इसका परिणाम सकारात्मक आ रहा है.

सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स के अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया कि इस समय हालात विपरीत होते जा रहे हैं एक तरफ प्लाज्मा की मांग जबरदस्त बढ़ी हुई है और दुसरी ओर प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या कम है. जिसके कारण संस्था व मरीज के परिजन को प्लाज्मा उपलब्ध करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है .आने वाले कुछ दिनों में मरीज की जान को खतरे से बाहर निकालने के लिए प्लाज्मा की जबरदस्त मांग रहने वाली है .


प्लाज्मा डोनेट कौन कर सकता है


कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को चौदह दिन होम कोराटांइन रहने के पश्चात पंद्रह दिन बाद उनका आरबीडी (रिस्पेटर बाईडिगं डोमेन) एंटीबाडी टेस्ट लेवल चेक करने के लिए ब्लड का सैंपल लिया जाता है .और टेस्टिंग में आरबीडी एंटीबाडी का काउंट 640 टाइटर के ऊपर आता है तो ही वो प्लाज्मा डोनेट कर सकता है .

संस्थाध्यक्ष केवलरामानी के अपील पर पिछले पांच दिनों में गिरधर वाधवानी, टेकचंद सेतीया, नरेश दुलानी, कमलजीत सिंह मंगत, राजेश लालवानी,विकास हरवानी, दीपक क्रिशनानी, जवाहर टेकचंदानी, संतोष चावला, मनोहर झांबानी, रोहित कृपलानी , विलास हेमराजानी, संतोष तोतवानी एवं सिंधु युवा फोर्स के सदस्य राजेश वासवानी, रोहित चौधरी, दीपक वाधवानी, अमर कटारिया द्वारा प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की गयी. 

केवलरामानी ने नगर वासियों से मानवता के हित में स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आने का ह्रदयपुर्वक आग्रह किया है .प्लाज्मा डोनेट करने के लिए केवलरामानी से 9890621765 पर संपर्क किया जा सकता हैं.

सामाजिक 5709578643083693880
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list