महिला दिवस पर घरों में काम करने वाली बाइयों को किया सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_9.html
नागपुर। पूर्व नागपुर विश्व सिंधी सेवा संगम की महिला टीम ने महिला दिवस के उपलक्ष में शानदार उपक्रम कर सभी को बेहद प्रभावित किया। अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, उपाध्यक्ष हितिशा मुलतानी, भावना दयानी, कंचन चंदवानी और कोमल चंदवानी ने बताया कि महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की प्रेरणा से इस वर्ष 8 मार्च सोमवार को पूर्व नागपुर महिला टीम ने कुछ अलग हट कर कार्यक्रम रखा है।
उनके अनुसार हमारे घर मे हमारी काम वाली साइयां (महिलाएं) साल भर हमारे साथ काम कर हमें सहयोग देती है। उनके बिना तो हम लोग एक दिन भी अपना काम करने की सोच नही सकते और आजकल हमारे घर मे काम करने वाली महिलाएं हमारे घर का हिस्सा बन गयी है।
लेकिन कभी ऐसा मौका नही आता कि ऐसी हमारे जीवन का अनिवार्य अंग को हम कभी शुक्रिया कह सके उनका आभार माने यही सोच हमारी टीम की बहिनो ने इस वर्ष महिला दिवस में हम हमारे घर में पूरा सहयोग देने वाली काम की बाईयों को सम्मानित करने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की सहमति से सोमवार 8 मार्च को सिंधु भवन वर्धमान नगर में शाम 4.30 को हमारी टीम की बहनो के घर काम करने वाली बाइयों को बुला उन्हें साड़ी मास्क सनेटाइजर और नाश्ते के पैकेट बाटे और महिला दिवस के बारे में उन्हें जानकारी दी।
इस कार्य से हमारे दिल को सुकून तो मिला ही पर आत्मिक खुशी भी बेहद महसूस हुई । महिला टीम द्वारा अपने घर काम करने वाली गरीब नोंकरानियों का जब सत्कार कर उन्हें जीवनश्यक वस्तुए दी गयी तो सभी भावुक हो उठी यह कार्य उनकी कल्पना के परे थी कि कभी उनकी मालकिन उनका इतना अच्छा सत्कार कर सम्मानित कर सकती है। इस पूरे प्रोजेक्ट की संयोजक उपाध्यक्ष भावना दयानी थी ऐसा सुंदर प्रोजेक्ट लाने पर पूरी टीम ने उनका सत्कार किया।
महिला दिवस के इस यादगार और बेहतरीन आयोजन में अध्यक्ष अर्चना छाबरिया सहित हितिशा मुलतानी, कोमल चंदवानी, कंचन चंदवानी, भावना दयानी, मीत चावला, हेमा मोटवानी पूनम मोटवानी, जूही अनवानी, सिमरन धुलानी, भावना बदलानी, रूही मोटवानी, रितिका भोजवानी, जिया छाबरिया, रिषिका छाबरिया, संगीता कृशननी ने अथक सहयोग देकर कार्यक्रम को बेहद सफल बनाया।