सत्यम शिवम सुंदरम की अनूठी प्रस्तुति
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_84.html
भास्कर वाघुले एंटरटेनमेंट का विशेष कार्यक्रम
नागपुर। महाशिवरात्रि के अवसर पर, भास्कर वाघुले एंटरटेनमेंट ने एक अनूठा कार्यक्रम 'सत्यम शिवम सुंदरम' का आयोजन किया। संगीतकार ओपी नैय्यर, लक्ष्मीलाल प्यारेलाल, शंकर जयकिशन, राम लक्ष्मण, कल्याणजी आनंदजी, आरडी बर्मन द्वारा संगीतबद्ध किये गये और लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मुकेश, बालाकृष्णन और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाये गीत गायकोने प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरुआत संजीवनी बूटी द्वारा सत्यम, शिवम, सुंदरम इस गीत से हुई जो अतिथि गायक के रूप में आई थी।
सह-गायक के रूप में आये श्रीकांत सप्रे ने भोले ओ भोले, ले आए हो हमे, कृष्णा कपूरने कभी आर कभी पार, एक बेवफासे प्यार किया, अजय देशपांडे ने मै प्यासा तुम सावन, वादा तेरा वादा, अजय मुखर्जी ने क्या हुआ तेरा वादा, फुलो के रंगो से गीत प्रस्तुत किये । अरविंद राजे ने हमने तुमको देखा, जरा नजरो से छेडो जी और, राजेंद्र उबाळे ने पहिला पहिला प्यार है, पार्थ बिस्वास ने रिमझीम गिरे सावन ही गाणी की प्रस्तुति दी।
अतिथि गायक नितिन झाडे ने जीवन से भरी तेरी आखे गीत प्रस्तुत किया। संजीवनी बूटी और नितिन झाडे ने युगल गीत प्यासा तुम सावन, अच्छाजी मै हारी तुम चलो ये गीत गाये। अजय देशपांडे और संजीवनी बूटी, संजीवनी और पार्थ, श्रीकांत और कृष्णा द्वारा गाए गए युगल गीत को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। रसिक इन सभी गीतों से मंत्रमुग्ध हो गये।
कार्यक्रम की परिकल्पना भास्कर वाघुले ने की थी और आयोजक श्रीकांत सप्रे थे। कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्ण महादुरे ने किया।