नेशनल कॉन्फ्रेंस में डॉ हरीश वरभे को मिला कोरोना वारियर अवार्ड
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_83.html
नागपुर। डॉ हरीश वरभे, मेडिकल डायरेक्टर, लाइफलाइन ब्लड बैंक, नागपुर इन्हे २८ - फरवरी, २०२१ को चेन्नई में हुए इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनो - हेमेटोलॉजी (आय.एस.बी.टी.आय.) के ४५ वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कोरोना वॉरियर अवार्ड मिला। आय. एस. बी. टी. आय. यह सन १९७३ से रक्तसंक्रमण तथा ब्लड बैंक के क्षेत्र में कार्यरत एक राष्ट्रीय संस्था है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कोरोना महामारी के दौरान लाइफलाइन ब्लड बैंक द्वारा प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया गया है।
लाइफलाइन यह एक धर्मादाय संस्था द्वारा संचालित, एन.ए.बी.एच मनांकित मध्य भारत की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक ब्लड बैंक है। लाइफलाइन ने प्रभावी प्लाज्मा थेरेपी के लिए सितंबर २०२० में भारत की पहली आर. बी. डी - प्लाज्मा बैंक शुरू की और कई कोविड मरीजों की जान बचायी। कोविड के लिए स्पष्ट और प्रभावशाली लाभों के कारण इस क्षेत्र में आर. बी. डी - प्लाज्मा की मांग तेजी से बढ़ी। इसके लिए, लाइफलाइन ने मध्य भारत में पहली बार समाज में अनेक प्लाज्मा दान शिविरों का आयोजन शुरू किया और कोरोना महामारी के आपातकालीन स्थितिमे आर.बी.डी - प्लाज्मा से कई कोविड मरीजोंकी जान बचायी।
दिसंबर २०२० में भंडारा के कलेक्टर माननीय श्री संदीप कदम जी के अनुरोध पर, सरकारी जिला अस्पताल के गरीब कोविड रोगियों को मुफ्त आर. बी. डी - प्लाज्मा प्रदान करने के लिए भारत में सबसे बड़ा कोविड प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस शिविर में कुल ९६ लोगों ने प्लाज्मा दान किया। इसमें मुख्य रूप से पुलिस, कलेक्टर, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि जैसे सरकारी विभागों के फ्रंट लाइन कोविद वारियर्स ने योगदान दिया।
शिविर के तुरंत बाद भंडारा सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती गरीब कोविड रोगियों के लिए मुफ्त १०१ आर. बी. डी - प्लाज्मा बैग देकर डॉ. हरीश वरभे इन्होने सेवा का अवसर देने के लिए कलेक्टर - भंडारा को धन्यवाद दिया। लाइफलाइन पूरे मध्य भारत में एकमात्र आर. बी. डी - प्लाज्मा बैंक होनेके कारण अधिकांश डॉक्टरों ने अपने कोविड मरीजों के लिए यही से प्रभावी प्लाज्मा मंगवाया।
फरवरी २०२१ तक लाइफलाइन ब्लड बैंक ने २५०० से अधिक आर. बी. डी - प्लाज्मा बैग वितरित किए हैं। हाल ही में, २२-जनवरी, २०२१ को डॉ हरीश वरभे को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोविद - योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा के दौरान अपनी अमूल्य सेवा के लिए सन २००६ में लाइफलाइन ब्लड बैंक को महाराष्ट्र सरकार से विशेष सम्मान मिला है।
आय. एस. बी. टी. आय, के अध्यक्ष डॉ युधबीर सिंह और सचिव डॉ संगीता पाठक इन्होने कोरोना महामारी के दौरान लाइफलाइन ब्लड बैंक ने किये महान कार्य के लिए डॉ हरीश वरभे को धन्यवाद दिया और कोरोना वॉरियर अवार्ड मिलाने पर बधाई दी।