नागपुर शहर में कड़क लॉकडाउन का दिखा असर
चप्पे - चप्पे में पुलिस ने लिया जायजा
नागपुर। गत कुछ दिनों से बाजारों में बढ़ती भीड़ ने सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ा दी थी जिससे शहर में पाजिटिव की संख्या में बढोतरी देखी गई थी. 15 से 21 मार्च तक कड़क लॉक डाउन की घोषणा पालक मंत्री ने की थी, स्थिति नियंत्रण में लाने का प्रयास जारी है. आज सोमवार सुबह से शहर के हर चौराहे पर पुलिस का कडा पहरा तथा हर गली मुहल्ले में भी गश्त की गई.
सुबह बंदोबस्त के दौरान वाहन चालकों की चेकिंग भी की गई जो बिना काम के बाहर निकले थे उन पर कडी कारवाई भी की जाने की खबर है. केवल दुपहिया ही नहीं फोर व्हीलर चालकों पर कारवाई के साथ ही उनके वाहन भी जब्त किये गये. जिससे लॉकडाउन के पहले ही दिन पुलिस ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.
पहले ही दिन सीपी अमितेशकुमार के साथ वरिष्ठ अधिकारी रेड्डी तथा विनिता साहू भी बंदोबस्त के लिए सड़क पर उतरे. लॉकडाऊन के पहले ही दिन पुलिस सुबह से ही सड़क पर मुस्तैद नजर आई. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था तथा बंदोबस्त पर नजर रखने हेतु खुद सडक पर उतरे तथा स्थिति का जायजा लिया.
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का कहना है कि पूरे शहर में पुलिस गश्त की जा रही है. जो लोग भी लॉकडाउन या कोविड - 19 से बचाव के नियमों का उल्लंघन करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.