डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक को मातृशक्ति सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_73.html
मातृशक्ति संचेतना महोत्सव में हुआ मातृशक्ति सम्मान समारोह
नागपुर/जयपुर। डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक शिक्षाविद्, विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज सांसद रायपुर छत्तीसगढ़, नागरी लिपि सदस्य,राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना तथा सहायक प्राध्यापक ग्रेसियस महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ को मातृ शक्ति सम्मान गुलाबी नगरी जयपुर मे मिला।
देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन द्वारा शिवाज् योग नेचुरोपैथी संस्थान, जयपुर के सहयोग से वर्धमान भवन, जयपुर में आयोजित दो दिवसीय मातृशक्ति संचेतना महोत्सव में मातृशक्ति सम्मान समारोह एवं महिला सशक्तीकरण : नए परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें देश के दस से अधिक राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आयोजन के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के डीन प्रो नन्दकिशोर पांडेय थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता श्री मोहनलाल वर्मा, उदयपुर ने की।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ अर्चना शर्मा, डॉ जयश्री शर्मा, डॉ रंजीता सिंह, देहरादून, डॉ रत्ना शर्मा, जयपुर, डॉ सुनीता मंडल, कोलकाता, डॉ ममता झा, मुंबई, श्री अनिल लड्ढा, जयपुर, श्री पी सी गांधी, डॉ प्रभु चौधरी, उज्जैन एवं डॉ शिवा लोहारिया, जयपुर थीं। संगोष्ठी सत्र में महिला सशक्तीकरण के विभिन्न पहलुओं पर विद्वानों ने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का प्रसारण ऑनलाइन भी सभी ने सराहा।