राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की होली की रंग तरंग हुई संगोष्ठी
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_72.html
नागपुर/पुणे। होली की रंग - तरंग संगोष्ठी ऑनलाईन के मुख्य अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा वरिष्ठ अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख एवं डॉ. प्रभु चौधरी रहे। सरस्वती वंदना आयोजक श्रीमती रूली सिंह, स्वागत भाषण पूर्णिमा कौशिक रायपुर, होली गीत काव्य संगोष्ठी का आरम्भ श्रीमती सुवर्णा जाधव ने एवं डॉ. दीपिका सुतोदिया गुवाहाटी ने किया। महिला इकाई की महासचिव सुनीता चौहान ने होली गीत सुनाया। हरियाणा की गरिमा गर्ग ने फाल्गुनी गीत सुनाया पिया कब आआगे।
होली गीत की कवितामय प्रस्तुति राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंदरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने दी एवं डॉ. रश्मि चौबे ने महारानी अवन्तिबाई की स्मृति में गीत सुनाया। पूर्णिमा कौशिक ने होली मनाने का आव्हान गीत के माध्यम से किया। संचालिका लता जोशी ने होली गीत सुनाया।
आयोजक ने राधाकृष्ण का होली का भजन सुनाया। अतिथियों ने अपने वक्तव्य में होली की अग्रिम बधाई देते हुए कविता सुनाई। अध्यक्षता डॉ. ममता झा ने की। संचालन लता जोशी ने एवं आभार राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने माना।