सिंधी होनहार कलाकारों का सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_676.html?m=0
ऊषा आमेसर को मिला राजा विक्रमादित्य पुरस्कार
नागपुर। नगर की होनहार कलाकार ऊषा आमेसर सहित उनके साथ एलबम में जुड़े अदाकारों का मुंगेली पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से झूलेलाल धाम राजावीर मंदिर में विक्रमादित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नगर की ऊषा आमेसर, रायपुर से मंजू रोचलानी, बिलासपुर के राज केशवानी को राजा विक्रमादित्य पुरस्कार से नवाजा गया.
'नागपुर वारी' 'सुरन सौ गाट' 'सिंध मुँहजी अम्मा' के साथ अग्रिम शुभकामनाएं, आशीष कलाकारों को दिया गया. सिंधी गीतों को महिलाओं ने काफी पसंद किया. सम्मान समारोह में प्रमुखता से मुंगेली पंचायत के सदस्यों की उपस्थिति रही.