पालकमंत्री द्वारा लॉकडाउन में दिए रियायत का स्वागत : श्रीकांत ढोलके
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_65.html?m=0
नागपुर। पालकमंत्री द्वारा आज व्यापारी वर्ग के हित मे लिए गए निर्णय का नागपुर शहर कांग्रेस व्यापारी सेल द्वारा स्वागत किया गया। आज लिए गए निर्णय द्वारा व्यापारी वर्ग को कुछ प्रमाण में राहत महसूस की गई जिस से गरीब और छोटे व्यापारीओ को गुजर बसर करने को मदत होगी और व्यापारीओ को आर्थिक एवं मानसिक राहत होगी।
नागपुर शहर कांग्रेस व्यापारी सेल के अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके ने पालक मंत्री का आभार मानते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग ने भी कोविद के नियम का पालन कर अपना व्यसायिक दायित्व निभाना चाहिए।