Loading...

अरविंदकुमार रतूड़ी को शहर पुलिस ने किया सम्मानित




नागपुर। शहर पुलिस द्वारा कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले किंग कोबरा ऑर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के संस्थापक अध्यक्ष तथा राष्ट्र निर्माण की और दो कदम, नारी शक्ति एक सम्मान, पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ एक जंग के प्रमुख अरविंद कुमार चरणानंदजी रतूड़ी को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। 


इस अवसर पर श्री अरविंद कुमार रतूड़ी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन फिर से मेरे, मेरे परिवार और हमारे संगठन के लिए सामाजिक दृष्टिकोण से एतिहासिक और अविस्मरणीय है। हमें हमारे करोना वायरस महामारी में सामाजिक कार्यों के लिए महाराष्ट्र पुलीस नागपुर शहर की तरफ से डीसीपी डा. अक्षय शिंदे, विरिष्ठ पोलीस पीआई सत्यवान माने, एपीआई राजू वस्तरवाडे, एपीआई अहव्वाड जी के हाथों करोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। 

क्यूं कि हमने राष्ट्रीय आपदा कोविड -19 में लगभग 12 मार्च 2020 से वर्तमान समय तक जरूरतमंदों को जीवन आवश्यक सामग्री दान, शासन - प्रशासन के साथ मिलकर जनजागरण, जनजागृति अभियान, परप्रांतीय लोगों को उनके राज्यों में भेजना, कोविड -19 मृतकों का अंतिम संस्कार (लगभग 600 के आसपास) उनके धर्म, मजहब के रस्मों रिवाज से स्वयं खर्चे से करना, रास्ते के लावारिस, भूखे मूक प्राणियों को भोजन, पानी खिलाना आदि सामाजिक कार्य निशुल्क, निस्वार्थ, निर्भीक, निष्पक्ष होकर राष्ट्र धर्म सर्वोपरि समझकर किएं और एक विशुद्ध करोना योद्धाओं की तरह न थके न रूके। 

हमारा कार्य निरन्तर जारी है और इस देश हितार्थ, जन हितार्थ, प्राणी हितार्थ, समर्पित लड़ाई में मेरा परिवार हर कदम अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए साथ खड़ा हैं। रतूड़ी परिवार को उनके शुभचिंतकों ने तथा मित्र परिवारों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए खुशीया व्यक्त की।
सम्मान 8001575839468963960
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list