Loading...

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव होगा ऑनलाइन !





नागपुर.  कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 12 मार्च को होने जा रहा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव ऑनलाइन (ई-वोटिंग) पद्धति से लेने का निर्णय एचसीबीए की वर्तमान कार्यकारिणी ने लिया. अब इसकी सूचना चुनाव अधिकारियों को दिए जाने की जानकारी एचसीबीए के सचिव अधि. प्रफुल्ल खुबालकर ने दी.  

उल्लेखनीय है कि एचसीबीए के 16 पदों के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए 44 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. किंतु शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 12 मार्च को होनेवाला चुनाव कराए जाए या नहीं, इसे लेकर गुरुवार को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और चुनाव अधिकारियों की बैठक ली गई. उल्लेखनीय है कि वकीलों के एक गुट  ने ज्ञापन देकर चुनाव कराने का अनुरोध एसोसिएशन से किया, जबकि दूसरे वकीलों के गुट ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते  हुए चुनाव टालने की मांग की. 

बैठक में दोनों आवेदनों पर चर्चा की गई. जिसमें चुनाव अधिकारियों की ओर से एचसीबीए के पदाधिकारियों को ही निर्णय लेने की सूचनाएं दी गई. जिसके बाद एचसीबीए पदाधिकारियों की स्वतंत्र बैठक ली गई.  जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑफलाइन चुनाव कराना संभव नहीं होने से इसी दिन ऑनलाइन पद्धति (ई-वोटिंग) से चुनाव कराने का एकमत से निर्णय लिया गया. जिसकी जानकारी चुनाव अधिकारियों को दी गई है, अब ई-वोटिंग को लेकर चुनाव अधिकारियों द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
समाचार 4735923234212597699
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list