Loading...

सिंधी गीत संगीत के बढ़ावे हेतु आ रहा नागपुर वारी




सिंधी सभ्यता - संस्कृति से युवा को कराये अवगत : राज केशवानी


नागपुर। सिंधी भाषा, सभ्यता, संस्कृति के बढ़ावे के उद्देश्य से सिंधी समाज की संस्थाएँ, संगठन, पंचायतें, महानुभव समय समय पर सिंधी आयोजन करते आ रहे हैं. सिंधी भाषा में नागपुर शहर की मशहूर कलाकार, मॉडल उषा आमेसर का बहुत जल्द एक एल्बम आने वाला है जिसका नाम है 'नागपुर वारी'. इस एल्बम के गीतकार - संगीतकार राज केशवानी हैं, जो कि इसके पूर्व भी (फिल्म लखी मुंहजो लखन में) सफल संगीत निर्देशन कर चुके हैं. 

मूवी के सारे गीतो की रचना मल्टी आर्टिस्ट राज केशवानी ने की थी जिसे नागपुर के सिंधी समाज की काफी सराहना मिली थी. जिनके और भी बहुत सारे एल्बम हैं. 'नागपुर वारी" गीत को राज केशवानी और सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा ( 2019) ने गाया है. 'नागपुरवारी' एक रोमांटिक कॉमेडी और डांसिंग गीत है. सिंधी समाज के लुप्त होते हुए गीत संगीत को बढ़ावा देने हेतु राज केशवानी की हमेशा कोशिश रहती है कि समाज में कुछ नए गीतों की रचना हो जिससे सिंधी समाज की संस्कृति को सदैव बढ़ावा मिले. 

जब नागपुर वारी गाने की रचना हुई उसके पश्चात गीत की परिकल्पना के अनुसार के लिए हीरोइन भी नागपुर की ही तय की गई इसी श्रृंखला में एक नाम सामने आया उषा आमेसर और उषा आमेसर ने इस गीत के किरदार को बहुत ही बखूबी निभाया है .यह गीत बहुत जल्द ही  दर्शकों के सामने लांच किया जायेगा. केशवानी ने विश्वास जताया कि गीत को छोटे - बड़े सभी का प्यार मिलेगा. जिस प्रकार पहले आयी मूवी को मिला है. 

उन्होंने सिंधी भाषा के बढ़ावे हेतु ऐसे ही गीत सिंधी समाज के लिए सदैव बनाते रहने की मंशा व्यक्त की. यह गीत आरके प्रोडक्शन से रिलीज होगा. इस गीत की आडियो रिकॉर्डिंग छायांकन सत्य प्रकाश वैष्णव ने किया है. कोरियोग्राफर राजू कामठी, म्यूजिक अरेंजर शिवा मेश्राम है.और इस गीत में सोना संतवाणी प्रिया मूलचंदानी सोनी संतवाणी माजदा खान ने भी अभिनय किया हैं.
कला 5363121819769668228
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list