सार्वजनिक तथा निजी स्थानों पर सार्वजनिक रूप से होली, धूलिवंदन, शब - ए - बारात नहीं मनाई जा सकेगी
नागपुर। नागपुर महानगर पालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी २८ तथा २९ मार्च को मनाए जाने वाले रंगों के त्योहार होली और मुस्लिम बंधुओं द्वारा मनाए जाने वाले शब - ए - बारात पर्व मनाने पर रोक लगा दी है।
आज जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी २८ और २९ (रविवार एवं सोमवार) को मनाए जाने वाले होली, धूलिवन्दन तथा शब - ए - बारात पर्व के लिए विभिन्न निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर ५ से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। (सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों तथा अत्यावश्यक सेवा से सम्बन्धित स्थानों को छोड़कर)।
सार्वजनिक तथा निजी स्थानों पर सार्वजनिक रूप से होली, धूलिवंदन, शब - ए - बारात नहीं मनाई जा सकेगी। किसी भी प्रकार की रैली नहीं निकाली जा सकेगी। २८ एवं २९ मार्च को निजी आस्थापना/कार्यालय बंद रहेंगे। दुकानें व मार्केट बंद रहेंगे। वाचनालय तथा अभ्यासिका बंद रहेंगे।
रेस्टारेंट, होटल, खाद्यगृह की डायनिंग सुविधा बंद रहेगी लेकिन पार्सल सुविधा शाम ७ बजे तक शुरू रखी जा सकेगी। स्टैंड अलोन पद्धति से दोपहर १ बजे तक सब्जी, किराना, मांस, मटन, अंडा दुकान खुले रह सकेंगे।
इसके अलावा पहले जारी आदेश की अन्य शर्ते लागू रहेंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।