सिंधी संस्कृति सभ्यता की झलक सिंध मुँहजी अम्मा
नागपुर की अदाकारा ऊषा आमेसर की हैं प्रमुख भूमिका
नागपुर। सिंधी भाषा को युवा पीढ़ी बोलचाल में लाये, सिंधी सभ्यता, संस्कृति से रूबरू हो तदहेतु सिंधी समाज के कलाकार राज केशवानी सतत प्रयासरत रहते हैं. जिसमे सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी दादा घनश्यामदास कुकरेजा, लेखन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले किशोर लालवानी का सहयोग मिलता रहता हैं. केशवानी ने "सिंध मुंहजी अम्मा" नागपुर की बेहतरीन अदाकारा ऊषा आमेसर के साथ मिलकर नया गीत लेकर आये हैं.
शानदार सिंधी गीत में स्वर और संगीत राज केशवानी ने दिया हैं. छायांकन सत्य प्रकाश वैष्णव ने और कोरियोग्राफी राजू कामटी म्यूजिक का अरेंजर शिवा मेश्राम है. सिंधी समाज की संस्कृति को पुन याद दिलाता यह कर्णप्रिय मधुर गीत सभी के दिलों को छू जाएगा, ऐसा विश्वास राज केशवानी ने व्यक्त किया हैं. आर. के. प्रोडक्शन का यह गीत बहुत जल्द ही सिंधी समाज के लिए एक बहुत ही सुंदर एवं शानदार गीत साबित होगा.
गीत को जिस प्रकार फिल्माया गया हैं महसूस किया जा रहा हैं कि सिंधी संस्कृति की पहचान को याद दिलाने की एक विशेष कोशिश की गई है. गीत को छत्तीसगढ़ के अलग - अलग काफी मनमोहक लोकेशन में और छत्तीसगढ़ की वादियों में फिल्माया गया.