नागपुर नगर निगम कर्मचारी सहकारी बैंक की हुई वार्षिक आम बैठक
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_43.html
नागपुर। महानगरपालिका कर्मचारी सहकारी बँक लि, नागपूर की 86 वीं वार्षिक आम बैठक रविवार 21 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। बैंक के अध्यक्ष नितिन बा झाडे की अध्यक्षता मे सुबह 9 बजे शूरू हुई और इस बैठक मे 765 सदस्यों ने ऑनलाइन भाग लिया।
सदस्यों ने बैठक मे रखे गये सभी मुद्दों को बहुमत से मंजूरी दी। एन.एल. राव सहकार प्रशिक्षण संस्था के, श्री चन्ने प्रशिक्षण देणे के लिए आए थे। उन्होंने आम सभा में नगर बैंक के सदस्यों की उपस्थिति की सराहना की। ऑनलाइन मीटिंग में सदस्य, प्रवीण तंत्रताळे, अनिल बारस्कर, विजय घोडमारे, दिवाकर मोहीतकर, पुरुषोत्तम कळमकर, गजानान जावध, रोहीत खैरवार, श्याम वंजारी, पीयूष खापेकर, अब्दुल सलिम, गोविंद दावडे, अशोक वायकुळे, कार्तिक सांगोळे, श्रीमती मलविंदर कौर लांबा, मधु पराड। इन्होंने सवाल पूछे और अपनी भागीदारी दर्ज की।
बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, साथ ही संचालक दिलीप आ. देवगड़े, ईश्वर मेश्राम, राजेश गवरे, दिलीप चौधरी, राधेश्याम निमजे, राजकुमार कनाठे, राजेंद्र ठाकरे, दत्तात्रेय डहाके, धनराज मेंढेकर, गौतम पाटिल, निदेशक श्रीमती प्रतिभा सीरिया, सौ कल्पना चाहांदे, श्री सुशील यादव, प्र. मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीकांत जीवतोडे उपस्थित थे।