सच्चो सतरामदास सेवा मिशन का उपक्रम
बाराखोली निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 377 ने लिया लाभ
नागपुर। सच्चो सतरामदास सेवा मिशन, जरीपटका की ओर से बाराखोली, श्रावस्ती नगर, वरपाखड़ में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया. सेवा, कर्म,दान, धर्म के सिद्धांतों पर चलते हुए मिशन द्वारा गत 7 वर्षों से शहर के अलग अलग रिहायशी बस्तियों में न केवल शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच की जाती हैं बल्कि इलाज के साथ दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं. स्वास्थ्य शिविर में अपने मार्गदर्शन में डॉ. राम थारवानी ने जटिल बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने का परामर्श मरीजों को दिया.
शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी दादा घनश्यामदास कुकरेजा, पार्षद विक्की कुकरेजा, भावना लोणारे, पूर्व पार्षद सुरेश जग्यासी , वेदप्रकाश आर्य, महेंद्र धनविजय, नितिन गोधवानी, विजय. के.,आशा मेडिकल , सदर के संचालक अमित थारवानी, सानिया, भारत एजेंसी का विशेष सहयोग रहा. शिविर में 377 मरीजों की जांच कर वेक्सीन दी गयी. चिकित्सकों ने बॉडी वेट, ब्लड शुगर, दांतो सहित सामान्य जांच उपरांत योग्य परामर्श मरीजों को दिया. महक थदानी, पूजा मोरयानी, अश्विन डोंगरे, सीमा, रिंकू, कोमल, ऋषिका, अंकित, प्रदिप बालानी ने सफलतार्थ सहयोग दिया.