वाडी और बुटीबोरी में कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाएंगे
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_40.html
कलेक्टर ने पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग को दिया आश्वासन
हिंगणा। राकांपा की ओर से पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने वाडी और बुटीबोरी नगर परिषद क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू करने की मांग की थी। वाडी घनी आबादी वाला शहर है जहां वरिष्ठ नागरिकों को कोविड वैक्सीन प्राप्त करने के लिए 20 किलोमीटर की दूरी तय कर व्याहाड पेठ जाना पड़ता है, जबकि बुटीबोरी के नागरिकों को टीकाकरण के लिए 6 किमी दूर बोरखेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। इसलिए, दोनों शहरों के वरिष्ठ नागरिकों को अनावश्यक रूप से तकलीफ उठानी पड़ रही है, इसलिए राकांपा ने वाडी और बुटीबोरी में टीकाकरण केंद्र शुरू करने की मांग की थी।
पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने इस मांग पर लगातार काम किया और यह सफल रहा। जिला कलेक्टर रविंद्र ठाकरे ने कहा कि वाडी और बुटीबोरी में जल्द ही कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाएंगे। इसके लिए पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, पूर्व विधायक विजय घोड़मारे, जिला परिषद सदस्य वृंदा नागपुरे, नागपुर पंचायत समिति उपसभापती संजय चिकटे, पूर्व सभापती अहमदबाबू शेख, राकांपा विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश नागपुरे, राकांपा तालुका अध्यक्ष संजय कुटे, पूर्व गटनेता राजेश जयस्वाल, पूर्व नगराध्यक्ष प्रेम झाडे,
राकांपा कामगार सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष यजेन्द्र सिंह ठाकुर, राकांपा युवा जिला अध्यक्ष श्याम मंडपे, राकांपा अनुसूचित जाति के संतोष नारवडे, वाडी शहर के अध्यक्ष वसंत इखनकर, प्रदीप चंदेल, सुरेंद्र मोरे, पार्षद संकेत दीक्षित, मंगेश सबाने, राकांपा युवा तालुका अध्यक्ष रोशन खाडे, राकांपा महिला तालुका अध्यक्ष सुनंदा ठाकरे और अन्य ने लगातार कलेक्टर का अनुसरण किया।