Loading...

यूनाइटेड नेशंस गुडविल एंबेसडर रूप मे शरद गोपीदासजी बागडी का चयन



नागपुर। यूनाइटेड नेशन्स इकोनोमिक कल्चरल सोशल कौन्सिल (UN ESC) की स्थापना २६ जुन १९४५ को हुई जिसका मुख्यालय न्यू यॉर्क अमेरिका मे रखा गया था। २५ जुलाई २०१९ को नॉर्वे की मोना ज्युल (जन्म १० अप्रैल १९५९) मिडिल ईस्ट शान्ति समझौता के लिये प्रसिद्ध है को ईएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया। 

महाराष्ट्र नागपुर के अनेकों अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लेखक, चिंतक व वरिष्ठ समाज सेवी शरद गोपीदासजी बागडी को मुँबई के मार्गदर्शक डाँ तारे (विश्व शांति दूत) की अनुशंसा से यूनाइटेड नेशंस के ७५ वे वर्ष मे यूएन ७५ विश्व शांति दूत अभियान के तहत यूनाइटेड नेशंस गुडविल एंबेसडर के रूप में चयन किया गया है। 

'यूनाइटेड नेशंस ईएससी' द्वारा शरद गोपीदासजी बागडी को यूनायटेड नेशंस गुडविल का सरटिफीकेट व आयडी कार्ड प्रदान किया गया। यूनाइटेड  नेशन्स की स्थापना को ७५ वर्ष पुरे हुए है व इसलिये २०२० से २०३० का एजंडा महिला शिक्षा और महिला अधिकार, 50 प्रतिशत नौकरी महिलाओं के लिये, जल जंगल जमीन की सुरक्षा, 'जल ही जीवन है' यह संदेश विश्व मे पहुंचाना, विश्व शान्ति के लिये प्रयास जारी रखना, लोगों  के स्वास्थ्य के लिये जनजागृती करना, कोरोना जैसे महामारी का मुकाबला करने हेतु ऑफिशियल गाईड लाईन के अनुसार कसम करना,बुजुर्ग और बीमार लोगों की मदद करना है।  

शरद बागडी को अभी इंटरनेशनल ह्युमिनीटी मिशन आँरगनायजेशन द्वारा 'ऐशिया प्राईड इंटरनेशनल अवार्ड २०२१', भारत सरकार डाक विभाग द्वारा २७ जनवरी को 'मायस्टैंप से-टेनंट' श्रंखला तहत शरद बागडी के नाम का डाक टिकट जारी किया गया था। "NASA नासा मंगल ग्रह मिशन २०२६" मे बोर्डिंग पास M2M139379082102 तहत शरद गोपीदासजी बागडी की संपूर्ण जानकारी चिप पर ऐचिंग कर भेजी गयीं. शरद बागडी की इस अद्भुत उपल्बधी के लिये परिवार के सभी सदस्य, समाज बंधुओं, मित्रों, शुभचिंतकों के बधाइयां व शुभकामनाएं दी।

सम्मान 6412762210636149829
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list