महामारी के प्रति लोगों को किया जागरूक
कोरोना टेस्ट करायी व्यापारियों ने
नागपुर। कोरोना महामारी का असर जहाँ आज 2262 मरीजों के पॉजीटिव निकलने अपने चरम सीमा पर साफ नजर आ रहा हैं. लोगों और व्यापारियों को जागरूक, सजग करने के उद्देश्य से लक्ष्मीनगर झोन के सहायक आयुक्त गणेश राठोड के नेतृत्व में सहायक अधीक्षक धनंजय जाधव ने पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी के साथ मिलकर एन डी एस टीम के इंद्रपाल सोमकुंवर, अतुल चौबे, जयकुमार पाटिल, राजकुमार ऊके, राजेंद्र गिरी, बंडू बोबडे ने खामला क्षेत्र में लोगों और व्यापारियों को कोरोना के लक्षणों और होने वाली दिक्कतों का संबध में जानकारी दी.
इस अवसर पर स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों ने अपनी कोरोना टेस्ट करवाई. तोतवानी ने व्यापारियों और रहवासियों से टेस्ट कराने का अनुरोध किया हैं. तोतवानी ने बताया कि आज 101 लोगों ने कोरोना की जांच करायी.