जरूरतमंदो की सेवा ही जीवन का मकसद : मोरयानी
मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड ने किया पूजा मोरयानी को सम्मानित
नागपुर। समाजसेवी व अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़ी पूजा मोरयानी समर्थ के सामाजिक क्षेत्र और कोरोना कॉल में उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुए मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, दिल्ली की ओर से सम्मानित किया गया. सिंधी समाज की पूजा न केवल अपने समाज बल्कि अन्य समाज के कार्य मे हाथ बंटाने में तत्पर रहती हैं.
कोरोना जैसी महामारी में भी घर से निकलकर गरीबों को अनाज पहुंचाना, बच्चो को खुशियां बांटना, पुलिस कर्मी डॉक्टर्स सभी के कार्यों में कठिन दिनों में हांथ बटाया. सादगी वाले परिवार में पली बड़ी पूजा को बचपन से ही समाज के लिए कुछ कर गुजरने की रखती थी. शादी के बाद पति किरन कुमार समर्थ ने भी उनका सामाजिक कार्यो हमेशा साथ देकर हौसला अफजाई की.
जरूरत मंद की सेवा करना ही पूजा की ज़िन्दगी का मकसद है. मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड दिल्ली से पूजा को सबसे अच्छा काम करने वाली समाज सेविका का अवॉर्ड दिया गया. पूजा को गोल्ड प्लेटेड मेडल, गोल्ड प्लेटेड सर्टिफिकेट, अशोक स्तंभ वाली ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. पूजा के सम्मानित होने पर नागपुर की कई संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया हैं.