जस गीत मंगला भवानी में ऊषा आमेसर
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_24.html?m=0
माता भेंटों की अनुपम प्रस्तुति
नागपुर। माता जस गीत सर मंगला भवानी में नागपुर की उदीयमान कलाकार उषा आमेसर नजर आयेगी. माता गीतों के इस अनुपम भेंटों में गीत संगीत स्वर राज केसवानी ने दिया हैं. कर्णप्रिय माता के जस भेंटों को भक्त काफी पसंद कर रहे हैं. कोरियोग्राफर राजु कामटी और रिकॉर्डिंग छायांकन सत्य प्रकाश वैष्णव तथा म्यूजिक अरेंजर शिवा मेश्राम हैं.
ऊषा आमेसर के साथ सोना संतवाणी, प्रिया मूलचंदानी सोनी संतवाणी, माजदा खान ने भी इस भक्ति गीतों में नजर आयेगी. यह गीत सर्वमंगला मां की महिमा की कहानी है , जिसमें देवी मां सर्वमंगला और कोरबा की महिमा का गुणगान किया गया है.