बद्रीनाथ धाम में प. नंदकिशोर पाण्डेय के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_20.html
नागपुर। कृष्णार्पण सेवा संस्थान के तत्वावधान में 1 जून से धाम बद्रीनाथ में श्रीमद्भागवत कथा प. नंदकिशोर पाण्डेय के मुखार विंद से संगीतमयी वाणी में आयोजित है। भारतवर्ष में शास्त्रग्रन्थों के बीच श्रीमद्भागवतमहापुरण सभी धर्मप्रिय मनुष्यों के हृदय में विशेष श्रद्धा के आसन पर प्रतिष्टित है।
भागवत में एक साथ ही इतिहास, पुराण, संस्कृति एवं अध्यात्मतत्वो के अद्भुत सम्मिलित भावों का समावेश है। जिसके विशिष्ठ धाम में श्रवण से श्रद्धालुओं को आध्यत्मिक चेतना मिलती है, कृष्णार्पण सेवा संस्थान के द्वारा इसके प्रथमतः रामेश्वरम, द्वारका, जगन्नाथ पुरी में कथा श्रवण के भव्य आयोजन हो चुके हैं।
इस पुनीत कार्य में इसी के साथ ही उत्तराखंड के चारो धाम केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, उत्तरकाशी की यात्रा होगी। सफलतार्थ कृष्णार्पण सेवा संस्थान की मीणा कुलश्रेष्ठ, रीना सीरिया, वंदना खरे, ज्ञानवती शाहू, वेदानंद मिश्रा, सुभाष कुलश्रेष्ठ, दत्तात्रय मीठे, विनोद द्विवेदी, होलुलाल पटेल, देवेंद्र राय, डॉ. कृष्णा खरे, कृष्णा मुरली पांडेय आदि भक्त प्रयासरत है।