Loading...

राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डॉ. आनंद यादव को किया सम्मानित




नागपुर। २१ वीं राष्ट्रीय सीकई मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता जगन्नाथ यूनिवर्स सिटी  इंडोर स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान में संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में डॉ.आनंद बाबूलाल यादव ने 26 वर्ष आयु वर्ग में "ख्वांक सिकई काटा" में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल परिवार बल्कि नगर का भी नाम रोशन किया. 

टूर्नामेंट में 27 राज्यों के 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया.  डॉ.आनंद बाबूलाल यादव को रजत क्लीनिक के निदेशक एवं आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. रजत राजू ढोले की प्रमुख उपस्थिति में सम्मानित किया गया. 

डॉ आनंद बाबूलाल यादव ने अपनी सफलता का श्रेय सिक्कई एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के डिप्टी ग्रैंड मास्टर और डीजीएच के महासचिव मास्टर रवींद्र गिकी को दिया. राजू ढोले, प्रकाश यादव, बाबू पोहनकर, दिनेश राऊत की मौजूदगी रही.
सम्मान 818787639935156414
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list