Loading...

द नागपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी नई कार्यकारीणी की घोषणा




डॉ अल्का मुखर्जी बनी अध्यक्ष तथा डॉ आशिष कुबडे सचिव पद पर

नागपुर। प्रसुती व स्त्रीरोग संघटना - द नागपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी की वर्ष 2021 - 22 के लिए चुनी नयी टीम की घोषणा हाल ही मे की गई। अध्यक्ष पद का डॉ अल्का मुखर्जी और मानद सचिव पदका कार्यभार डॉ आशिष कुबडे संभालेंगे। 

अन्य पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है : पूर्व अध्यक्ष डॉ वैदेही मराठे, भूतपूर्व मानद सचिव डॉ राजसी सेनगुप्ता, नवनिर्वाचित अध्यक्ष (2022 - 23) डॉ वर्षा ढवले, उपाध्यक्षः डॉ सुषमा देशमुख, मानद कोषाध्यक्षः डॉ प्रगती खलतकर, सह सचिव डॉ सुमित बाहेती, सह कोषाध्यक्ष डॉ रश्मी भैसारे, चिकित्सा बैठक सचिव डॉ शांतला भोले, महासंघ "फॉग्सी" प्रतिनीधीः डॉ मंगला घिसाड, राज्य संघटना 'अमॉग्स' प्रतिनीधी:: डॉ क्षमा केदार, 

कार्यकारीणी संचालक मंडल पर डॉ अमोघ चिमोटे, डॉ अंजली डांगे धोटे, डॉ अनुपमा भुते, डॉ आरती वंजारी, डॉ भक्ती गुर्जर, डॉ मनिषा साहू, डॉ निता सप्रे, डॉ निधी चांडक, डॉ परूल शर्मा, डॉ रचिता पहुकर, डॉ रीजू मिमोटे, डॉ शंशीकांत रघुवंशी, डॉ शिवानी जहागिरदार, डॉ स्वधा कोटपल्लीवार, डॉ स्वाती खांडेकर, डॉ स्वाती सारडा, डॉ त्रिशला ढेमरे, डॉ विजयलक्ष्मी कोठालकर, डॉ यामिनी काले, विशेष निमंत्रित सदस्य डॉ इंद्रजित मुलीक, डॉ अनुराधा रिधोरकर, डॉ चैतन्य शेंबेकर, डॉ कांचन सोरटे, व डॉ प्रियांका कांबले। 

इस वर्ष का घोषवाक्य 'सुरक्षित माता सुरक्षित डॉक्टर रोखे, तयारी करे, प्रतिसाद दे तथा पुर्नप्राप्त करें" ऐसा ठहराया गया है। तद्नुसार शैक्षणिक, सामाजिक अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प किया गया है। पदाधिकारियों का पदारोहण समारोह कार्यभार मिलते ही जाहिर किया जाएगा।

नियुक्ति 8736494373728432144
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list