Loading...

कबाड़ बेकार कचरे से बनायी शानदार मनमोहक वस्तुएं कलाकृतियां



अधिवक्ता दिक्षा छतानी की सर्वत्र हो रही तारीफ

नागपुर। आमतौर पर देखा जा रहा हैं कि मनपसंद वस्तुएँ को जरा सा भी स्क्रेच आने या टूटने से उसे जोड़ने, बनाने की जहमत न उठाते हुए उसे कचरे में फेंक दिया जाता हैं. 

इस सबसे से विपरित खामला सिंधी कॉलोनी रहवासी अधिवक्ता दिक्षा छतानी ने कबाड़, कचरे से शानदार, मनमोहक वस्तुएँ, कलाकृतियां तैयार की हैं, जो कि देखते ही बनती हैं. 

अधि. दिक्षा छतानी ने जानकारी दी कि घरों में इस्तेमाल के उपरांत खाली बोतल, तेल की कैन, डब्बे, गाड़ी के टायर अन्य बेकार हुई चिजो को कचरे में फेंक दिया जाता हैं. 

इन सभी का उपयोग कर आकर्षक गमले बनाकर वृक्षारोपण किया गया हैं. इससे कचरे से मुक्ति मिलने के साथ पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति संदेश दिए जाने का कार्य किया जा रहा हैं. 

साथ ही व्यर्थ पड़ी वस्तुओँ से  शानदार कलाकृतियां, टेबल पॉट, श्रीगणेश जी, हाथी का चेहरा, डक सहित बगीचे में रखने वाली सामग्री बनायी हैं. दिक्षा के इस अनुपम प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही हैं.
कला 8114688331766980889
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list