कबाड़ बेकार कचरे से बनायी शानदार मनमोहक वस्तुएं कलाकृतियां
https://www.zeromilepress.com/2021/03/blog-post_17.html
नागपुर। आमतौर पर देखा जा रहा हैं कि मनपसंद वस्तुएँ को जरा सा भी स्क्रेच आने या टूटने से उसे जोड़ने, बनाने की जहमत न उठाते हुए उसे कचरे में फेंक दिया जाता हैं.
इस सबसे से विपरित खामला सिंधी कॉलोनी रहवासी अधिवक्ता दिक्षा छतानी ने कबाड़, कचरे से शानदार, मनमोहक वस्तुएँ, कलाकृतियां तैयार की हैं, जो कि देखते ही बनती हैं.
अधि. दिक्षा छतानी ने जानकारी दी कि घरों में इस्तेमाल के उपरांत खाली बोतल, तेल की कैन, डब्बे, गाड़ी के टायर अन्य बेकार हुई चिजो को कचरे में फेंक दिया जाता हैं.
इन सभी का उपयोग कर आकर्षक गमले बनाकर वृक्षारोपण किया गया हैं. इससे कचरे से मुक्ति मिलने के साथ पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति संदेश दिए जाने का कार्य किया जा रहा हैं.