फरिश्ता बने मोटवानी ने वीएसएसएस महाराष्ट्र टीम का माना आभार
मासुम नेहा बेटी ने सभी को किया भावुक
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संघठन विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र टीम ने समाज की बेटी नेहा मनवानी की शादी के लिए पहल करते हुए विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र टीम द्वारा सहयोग देकर आदर्श प्रस्तुत किया है।
मोटवानी ने बताया कि नागपुर की सिंधी समाज की बेटी नेहा मनवानी की कटनी (मध्य प्रदेश) शादी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई , जब पता लगा कि नेहा के माता पिता उसकी शादी करने में पूरी तरह असमर्थ है। यहाँ तक कि उनके पास कटनी जाने के लिए पैसे नही है। घर मे अनाज की रसम करने के लिए 5 किलो गेंहू तक उपलब्ध नही है। तब विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र अध्यक्ष के नाते नेहा बिटिया की मदद के लिए एक मैसेज व्हाट्सएप में वायरल किया। उसके बाद तो जैसे ईश्वरीय चमत्कार हो गया।
मेसेज पढ़ मदद के लिए पूरे देश से सिंधी समाज के फ़ोन आने लगे। महाराष्ट्र महिला टीम ने जो कुछ दिन पहिले किसी कन्या की शादी के पूर्व सुप्रसिद्ध कीर्तनकार विजय भाई द्वारा निशुल्क कीर्तन की घोषणा की थी, उसकी शुरुवात उस गरीब कन्या नेहा के घर करने की पहल की। शनिवार को नागपुर मानकापुर में शाम 5 बजे सत्संग आरंभ हुआ। बेटी नेहा मनवानी के अति आग्रह पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला, महाराष्ट्र महिला टीम ने बिटिया को शादी के लिए लाचा साड़ी दी।
बिटिया नेहा और उनके परिवार ने कभी सोचा तक नही था कि ईश्वर महाराष्ट्र वीएसएसएस के रूप में आकर उनकी ऐसी मदद करेंगा और घर मे शादी की शुरुवात सत्संग कीर्तन से होंगी। विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार के स्नेह प्यार और सहयोग जिसकी कभी कल्पना नही की थी को देख मासुम बिटिया नेहा खुशी से फूट फूट कर रोने लगी, पूरा परिवार रोने लगा सभी भावुक हो उठे। आज मुझे लगा कि ईश्वर ने हमे माध्यम बना कर एक गरीब कन्या की मदद कर कितना पुण्यकारी कार्य किया है।
मुझे बताते हुए इतनी खुशी हो रही है कि मेरे 30 साल के सामाजिक सोशल जीवन मे आज जो मुझे आत्मिक खुशी मिली अभी तक नही मिली थी। गरीब कन्या के पिता ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन से उनका छोटा दुकान आर्थिक परिस्थिति से खत्म हो गया।बिटिया की शादी के लिए उनके पास कुछ नही था आप सभी भगवान के रूप में पधारे है। मोटवानी ने बताया कि हम सभी तो सिर्फ माध्यम बने है जिन्होंने नेहा की शादी के लिए पूरे देश से सहयोग कर मिसाल पेश की है मेरा आप सभी को दिल से सेल्यूट है। वाकई यह आपका पुण्यकारी कार्य बेमिसाल है। आप सच्चा पुण्य कमा रहे है बिटिया के कन्यादान में अपना सहयोग देकर वास्तव में ईश्वर के रूप में पूण्य के सहभागी बन रहे है।
बिटिया के घर सत्संग में महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार, सुनीता जेसवानी, साक्षी थारवानी, करिश्मा मोटवानी, डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, लीना रुघवानी, पुनिता आमेसर, मुस्कान ठाकुर, मनीशा मनवानी, रश्मि कुरानी , सुनीता मूलचंदानी, सुनीता बजाज, दिव्या जगुजा, मंजू पंजवानी, डॉ मनीषा अग्रवाल ने भी बेटी नेहा को आश्रीवाद दिया। डॉ हिना मुनियार ने बताया कि 22 मार्च को नेहा बिटिया और उसके परिवार को वीएसएसएस महाराष्ट्र के आफिस बुला कर जो भी योगदान कपड़े गिफ्ट सामान नगदी राशि सभी टीम के सामने दी जाएगी।
प्रताप मोटवानी ने पूरे सिंधी समाज के देश विदेश के माताओं, भाइयो, बहिनो, बेटे, बेटियो को नेहा बिटिया के लिए एक अपील करते हुए कहा की कोई भी ऐसा पुण्य कमा सकते है अगर आप नेहा बिटिया को जो भी अपनी क्षमतानुसार योगदान देना चाहते है तो मौका नही गवाए, मासूम बिटिया जो आज फूट फूट कर रोयी है। उसके आंसुओ में मुझे ईश्वर की उपलब्धि दिखी है। और उसको आपकी छोटी सी छोटी मदद भी ईश्वर के दरबार मे आपकी हाजरी होंगी, नेहा बिटिया को 22 मार्च तक जितना योगदान आएगा बिटिया के परिवार को सौंप दिया जाएगा।
उन सभी का शुक्रिया मेरे एक मैसेज को मान देकर आपने बिटिया के लिए मदद के हाथ बढ़ाये ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। 22 मार्च तक अगर आप चाहे तो मासूम गरीब कन्या की शादी में कुछ भी मदद करना चाहते है। मेरे व्हाट्सएप नंबर 9373832601 (प्रताप मोटवानी) पर मेसेज करे या मोबाइल कर जानकारी दी। महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार मोबाइल न 9372484833 पर सम्पर्क कर सकते। आप सभी का धन्यवाद आभार जिन्होंने बिटिया नेहा के लिए जो भी योगदान दिया वह उनके परिवार के लिए बेहद अनमोल अमूल्य है।