प्रयोजनमूलक हिंदी 5 दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यानमाला का समापन
नागपुर। आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित प्रयोजनमूलक हिंदी 5 दिवसीय व्याख्यानमाला का समापन मुख्य अतिथि घनश्याम दास कुकरेजा, कार्यक्रम की अध्यक्षा प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार के उपस्थिती मे किया गया। समापन के दिन ओरिएंटल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय नागपूर के हेमंत रंग शाही राजभाषा अधिकारी एवम ओरिएंटल इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय, अमरावती की प्रशासनिक अधिकारी मनिषा केदार पावगी राजभाषा का महत्त्व विज्ञापन हिंदी विज्ञापन इस विषय पर छात्रों को योग्य मार्गदर्शन किया व रोजगार किस प्रकार से प्राप्त करना यह भी जानकारी दी।
अतिथी ने यह भी बताया कि भाषा का प्रारंभ कहा से हुआ है जर्मनी के अधिकांश विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा सिखाई जाती है। रंग शाही ने छात्राओं को स्वरचित कविता प्रस्तुत करने पर पुरस्कार वितरण करने की घोषणा भी की। व्याख्यानमाला में समस्त प्राध्यापिकाये, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बी.ए, बी.कॉम. एम. ए. हिंदी की लगभग सवा सौ से अधिक छात्राओं ने सहभाग लिया।
पांच दिवसीय व्याख्यानमाला के अंतर्गत तीसरे दिन के व्याख्यान में सीनियर राजभाषा अधिकारी डॉ. नविन सिंह ने "विज्ञापन, फीचर लेखन, प्रूफ शोधन के कार्य में रोजगार" इस विषय पर छात्राओं को योग्य मार्गदर्शन किया। चौथे दिन की व्याख्यान में राजभाषा सेवा सन्मान से सन्मानित वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी डॉ. जयप्रकाश प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उन्होंने "प्रशासनिक क्षेत्र मे रोजगार एवम रचनात्मक लेखन" इस विषय पर छात्राओ को रोजगार प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षा प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनिलकुमार ने अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संयोजन संचालन डॉ. नीलम हेमंत विरानी ने किया।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. युगेश्वरी प्रवीण डबली ने किया। कार्यक्रम कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. भावना कलसूले सहित महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाओ एवं छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।