30 मार्च तक भर सकते हैं आरटीई आवेदन
https://www.zeromilepress.com/2021/03/30.html
नागपुर। शिक्षा निदेशक डी. जी. जगताप ने सूचना दी है कि आरटीई के तहत 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया हर साल ऑनलाइन की जा रही है। इस वर्ष आवेदन भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च थी, जो अब 30 मार्च कर दी गई है। नि: शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, निजी सहायता प्राप्त स्कूलों में वंचित और कमजोर बच्चों के लिए प्रवेश स्तर पर 25 प्रतिशत सीटों के आरक्षण का प्रावधान करता है।
इस हिसाब से जिले में वर्ष 2021 - 22 में 9 हजार 432 पात्र स्कूलों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। वर्तमान वर्ष में आरटीई 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की माता-पिता की अंतिम तिथि 21 मार्च थी। कुछ जिलों में तकनीकी मुद्दों और कोरोना के प्रकोप के कारण 11 से 15 मार्च के बीच माता-पिता आवेदन नहीं कर सके। इस कारण आवेदन जमा करने की समय सीमा 30 मार्च तक बढ़ा दी गई है।