Loading...

जिला परिषद विद्यालय कठोरा में कोविड - 19 जांच शिबीर का हुआ आयोजित




अमरावती। जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय कठोरा (बु) मे दि.18 मार्च को विघालय को निर्जतुकीकरण करके कोविड - 19 जांच शिबीर  केंद्र शुरू किया गया था। कोरोना (जांच) परीक्षण के लिए आशिष काडंलकर प्रयोगशाला चिकित्सा अधिकारी, संजय केळकर आरोग्य अधिकारी, श्रीमती शोभा निहाटे आरोग्य  सेविका, कु प्रीति चवंड सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सुधीर कामळे आरोग्य  सहायक, विकास वाली आरोग्य सेवक, रिना खडसे मदनीस जांच के लिए उपस्थित थे। 


कोविड - 19 जांच शिबीर का उद्घाटन कठोरा (बु) गाँव के प्रथम नागरिक और सरपंच मंगेशभाऊ महल्ले और ग्रा. स. प. सदस्य विनोद भाऊ भालेराव इनके हस्ते हुआ। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक गौतम विरघट और रामचंद्र चव्हाण (विषय) शिक्षक ने कोविड - 19 की जांच करवाई  और सभी को अनुरोध और आवाहन किया की बिना किसी डर के जाँच करनी चाहिए। यह अनुरोध कठोरा (बु ) गाँव के नागरिकों से किया गया और अगर मैं सुरक्षित हूँ तो घर सुरक्षित, घर सुरक्षित तो गाँव सुरक्षित ह। 

इस कार्यक्रम के समय मंगेशभाऊ महल्ले कठोरा (बु)गाँव के सरपंच, ग्रा. प. सदस्य विनोदभाऊ भालेराव, कोरोना योध्दा और शिक्षक तथा महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना मुंबई की जिल्हा - शाखा - अमरावती के जिल्हाध्यक्ष राजेंद्र दीक्षित, रामचंद्र चव्हाण सभी शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी सेविका और मदतनिस, कोविड - 19 चेक - अप जांच शिबीर के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस समय मौजूद थे। 18 मार्च को हुए इस जि.प उच्च प्रा. शाळा कठोरा (बु) मे आयोजित कोरोना - 19 जांच निरीक्षण शिबीर का कठोरा (बु) के नागरिको ने ओर गांव के पास की अनेक काँलनी के नागरिको ने लाभ उठाया।
स्वास्थ्य 79917840565980146
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list