Loading...

शहादत दिवस पर शेर ए सिंध शहीद हेमू कालानी का पुण्य सिमरण






नागपुर। आज अमर शहीद हेमू कालाणी  के शहीद दिवस पर हेमू कालाणी चौक, जरीपटका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.  इस अवसर पर महानगर पालिका स्वास्थ्य समिती सभापती विरेंद्र कुकरेजा से शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का जीर्णोद्धार करने व महानगर पालिका में शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का पंजीयन के संबध में पंचायत के अध्यक्ष ने निवेदन किया. 

इस अवसर पर नगरसेविका प्रमिला मथरानी, राजेश बटवानी, वार्ड अध्यक्ष मनीष दासवानी, प्रीतम मथरानी, शहीद हेमू कालाणी सिंधी पंचायत ने हेमू कालाणी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी. पंचायत के अध्यक्ष हरीश मूलचंदानी, उपाध्यक्ष सुनील रुचवानी, महासचिव टीम प्रबंधक कमल मोटवानी सचिव नरेंद्र दातरे सचिव अनिल नागपल, राम दलवानी, सलाहकार विजय जेठानी, अमित खिलवानी, सहसचिव संदीप अनवानी, कोषाध्यक्ष रमेश जयसिंघानी, राजेश स्वामनानी, बंटी रूपचंदानी, जतिन मेटवानी इत्यादि उपस्थित थे
अभिवादन 1915339782346374879
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list