अमर शहीद हेमू कालानी का मनाया शहादत दिवस
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_857.html
नागपुर। अमर शहीद हेमू कालानी के 78 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में जरीफटका में हेमू कालानी चौक पर विश्व सिंधी सेवा संगम और विदर्भ सिंधी विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शहीद हेमू कालानी का शाहदत दिवस मनाया गया और उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।
सर्वप्रथम डॉ विन्की रुघवानी और प्रताप मोटवानी ने शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण और नमन किया साथ मे दौलत कुंगवानी, पी टी दारा, गोवर्धन कोडवानी, नरेश जुम्मानी, महेश ग्वालानी सहित विजय जेठानी, अशोक चंदवानी, टोपनदास जेसवानी, राजेश आनन्दानी, कन्हैय्या तलरेजा ने भी शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित किए।
तत्पश्चात दौलत कुंगवानी ने प्रस्तावना की, डॉ विन्की रुघवानी ने शहीद हेमू कालानी के बलिदान को याद किया मात्र 19 वर्ष में वे देश के लिए हंसते हंसते शहीद हो गए। प्रताप मोटवानी ने भी बताया कि 78 साल पूर्व हेमू कालानी के इस त्याग को देश कभी भुला नही सकता देश की आजादी में ऐसे परमवीर आज की युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है।
जिन्होंने अपने जान की परवाह नही की और देश के लिए फांसी पर झूल गए। इनका यह बलिदान है कि हम आज आजाद देश के स्वाभिमान नागरिक है। पी टी दारा और नरेश जुम्मानी ने भी अपने विचार प्रकट कर शहीद हेमू कालानी को श्रद्धांजलि देकर स्मरण और नमन किया। अंत मे आभार प्रदर्शन महेश ग्वालानी ने किया।