Loading...

कोल मिनिस्टर्स अवार्ड से टीम वेकोलि में उत्साह



नागपुर। संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को कोल मिनिस्टर्स अवार्ड - 2020 प्रदान किया. कम्पनी की ओर से अध्यक्ष - सह - प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने यह अवार्ड ग्रहण किया. सस्टेनेबिलिटी के लिए प्राप्त इस अवार्ड का श्रेय सीएमडी मनोज कुमार ने टीम वेकोलि को दिया. 

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कम्पनी कर्मियों की मेहनत का सुखद प्रतिफ़ल है. श्री कुमार ने कहा कि साल के प्रथम महीने में प्राप्त इस पुरस्कार से निश्चय ही हमारी टीम का उत्साह बढ़ेगा. कोयला मंत्री श्री जोशी ने इस अवसर पर कोल इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना प्रोजेक्ट पैशन (फेज़-1 ईआरपी इम्प्लीमेंटेशन) और NCL की कृष्णशिला CHP का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया. 

नयी दिल्ली में आयोजित इस समारोह में अनिल कुमार जैन, सचिव, भारत सरकार, कोयला मंत्रालय तथा कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं विनय दयाल, निदेशक (तकनीकी) सीसाईएल प्रमुखता से उपस्थित थे. 

इस अवसर पर वेकोलि के नागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री दिवाकर गोखले एवं महाप्रबंधक (पर्यावरण) कौशिक चक्रवर्ती भी मौजूद थे. वेकोलि परिवार के सदस्यों ने इस पूरे कार्यक्रम को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा।

समाचार 4231799989673699540
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list