सेंट पॉल स्कूल में हुई फायर मॉक ड्रिल
विद्यार्थियों को आग बुझाने की तकनीक के बारे में बताया
नागपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय व महाराष्ट्र अग्निशमन सेवा अकादमी मुंबई के आदेशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर अग्निसुरक्षा अभियान अंतर्गत फायर एन्ड इव्हॅकेशन ड्रिल सेंट पॉल स्कूल, हुडकेश्वर रोड में की गई। इस अवसर पर स्कूल की ४ मंजील की इमारत में आग लगाने का दृश्य बताकर कुछ घायलों को अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
शाला में खतरे की घंटी बजाते ही शाला से कुल ५३४ विद्यार्थियों, ३८ कार्यालयीन कर्मचारियों, २० शिक्षक व शिक्षिकाओं को ७ मिनट के समय में बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर विद्यार्थियों को आग बुझाने की तकनीक के बारे में बताया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों को अग्निसुरक्षा अंतर्गत मार्गदर्शन किया।
इसके एक दिन पूर्व ही सुरक्षा के संबंध में आग के प्रकार, आग बुझाना तथा आपातकालीन परिस्थिति में बाहर सुरक्षित स्थल पर जाने के लिए शाला के विद्यार्थियों की अलेग-अलग टीम तैयार कर टीम को अग्निशमन विभाग तुषार के. बाराहाते केंद्र अधिकारी त्रिमूर्तिनगर अग्निशमन केंद्र, सुनील एम. डोकरे प्रभारी अग्निशमन केंद्र अधिकारी सक्करदरा अग्निशमन केंद्र, मोहन गुडधे प्रभारी अग्निशमन केंद्र अधिकारी लकड़गंज अग्निशमन केंद्र ने मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर अलग-अलग टीम तैयार कर कर उसका नेतृत्व शिक्षक, विद्यार्थियों एवं कर्मचारी वर्ग को सूचना देकर कार्य किये गये। सफलतार्थ राजेंद्र शिरकीरवार, प्रभारी अग्निशमन केंद्र अधिकारी नरेंद्रनगर अग्निशमन केंद्र, शरद घुमडे, तुषार नेवारे, अग्निशमन विमोचक एवं मंगेश राणे, विजय डेहनकर चालक यंत्र चालक, फ्रान्सीस दुपारे, शब्बीर अमीन शेख लॉरी ड्रायव्हर व सेवानिवृत्त केशव कोठे उप. अग्निशमन केंद्र अधिकारी, आपत्ति व्यवस्थापन कक्ष का सहकार्य मिला।
इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके के मार्गदर्शन में सेंट पॉल स्कूल, हुडकेश्वर रोड में अध्यक्ष राजाभाऊ टाकसाले, तथा शैक्षणिक संस्था के प्राचार्य, शिक्षक वर्ग, कर्मचारी व विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित थे।