सबसे पहले व्यापारियों को लगे टीका : श्रीकांत ढोलके
https://www.zeromilepress.com/2021/01/blog-post_411.html
नागपुर। शहर (जिल्हा) काँग्रेस कमेटी व्यापारी अघाड़ी अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके ने कोरोना काल मे जिस व्यापारी ने कोरोना से ना डरते हुए अपनी दुकान शुरू रख कर लोकसेवा, जनसेवा की उस व्यापारी वर्ग को सर्वप्रथम टीका लगाया जाये।
जिस तरह तत्कालीन मनपा आयुक्त तुकाराम मुंडे ने व्यापारी वर्ग को कोरोना जांच की सख्ती लादी गई थी, उसी तरह सर्वप्रथम व्यापारी वर्ग को कोरोना का टीका लगाया जाये। नागपुर शहर (जिल्हा) काँग्रेस कमेटी व्यापारी सेल के अध्यक्ष श्रीकांत ढोलके ने आरोग्य विभाग तथा कोरोना टीकाकरण विभाग से अनुरोध किया है।