Loading...

एक रास्ता है जिंदगी...




गायकों के सुमधुर गीतों से दर्शक हो गए मंत्रमुग्ध 


नागपुर। बॉलीवुड फिल्मी गानों के हजारो लाखों दिवाने है. बार-बार एक ही गाना सुनने वाले प्रशंसक,  एक गाने के लिए फिल्म को बार-बार देखनेवाले दर्शक, बुधवार को वी 5 ग्रुप के कार्यक्रम को लाभान्वित हुए. गायकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सुमधुर गीतों से दर्शक एक बार फिर से दिवाने हो गए. वी 5 एंटरटेनमेंट ग्रुप ने 'एक रास्ता है जिंदगी' इस संगीत कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन किया था. कार्यक्रम का आयोजन वी 5 ग्रुप के निदेशक अनिल पिपले और नितिन झाडे द्वारा किया गया था. योगेश आसरे समन्वयक थे. 

रजनीगंधा ग्रुप की निदेशक परिणीता मातुरकर कार्यक्रम में अतिथि गायिका और मेजबान थीं, जबकि हार्टबिट ग्रुप की निदेशक संजीवनी बूटी इनकी विशेष उपस्थिती थी.
और इस दिल में ईमानदार फिल्म के इस् गीत के साथ परिणीता मातुरकर ने कार्यक्रम की शानदार शुरुआत की. 

संजीवनी बूटी ने फिल्म रुदाली के दिल हुम हुम करे इस गीत का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन जीत लिया. अनिल पिपले ने कोइ रोको ना दिवाने को और योगेश आसरे ने संजीवनी के साथ मुझे तेरी मुहब्बत का यह गीत प्रस्तुत कर के कार्यक्रम में रंगत ला दी. परिणीता मातुरकर ने अपने सह गायकों के साथ तेरा साथ है कितना प्यारा, एक प्यार का नगमा यह सुमधुर युगल गीतों की  प्रस्तुति की. संजीवनी बूटी ने अपने सह - गायकों के साथ "मेरी तेरी मुहब्बत का, क्या खूब लगती हो जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. 

नितिन झाडे ने कार्यक्रम का समापन फिल्म जवानी दीवानी के गीत ' सामने ये कौन आया' से किया. कीबोर्ड पर मंगेश पटले, ऑक्‍टोपॅडवर पर नंदू गोहाणे, गिटार पर रितेश त्रिवेदी और ड्रम पर कृणाल दहेकर थे.  इस कार्यक्रम को  वी 5 एंटरटेनमेंट ग्रुप, अनिल पिल्ले और नितिन झाडे के फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम किया गया.
कला 4474051452906961995
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list